MBPG Collage : प्रवेश पत्र चाहिए तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, 19 फरवरी तक मौका

एमबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके बाद कालेज द्वारा प्रवेश पत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। आगामी वार्षिक परीक्षाओं में यदि विद्यार्थी के पास आइकार्ड नहीं होगा तो वे परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 09:15 AM (IST)
MBPG Collage : प्रवेश पत्र चाहिए तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, 19 फरवरी तक मौका
MBPG Collage : प्रवेश पत्र चाहिए तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, 19 फरवरी तक मौका

हल्द्वानी, जागरण संवादाामा : एमबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके बाद कालेज द्वारा प्रवेश पत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। आगामी वार्षिक परीक्षाओं में यदि विद्यार्थी के पास आइकार्ड नहीं होगा तो वे परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। यदि आपका आइकार्ड भी अब तक नहीं मिला है तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर एमबीपीजी कालेज पहुंचना होगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 15 से 19 फरवरी तक का मौका दिया गया है। प्रवेश पत्र करीब 3200 विद्यार्थियों का बनना है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

यदि आप कालेज में आइडी कार्ड लेने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इनमें टीसी-सीसी की मूल प्रति, प्रवर्जन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र की मूल प्रति, श्रेणी/वेटेज के नवीनतम प्रमाण पत्र की छायाप्रति, प्रवेश आवेदन की हार्ड कापी, शुल्क जमा की छायाप्रति, 10वीं-12वीं  का अंकपत्र और प्रमाण पत्रों छायाप्रति, गैप इयर का शपथ पत्र शामिल है।

यहां जमा कराने होंगे दस्तावेज

बीए प्रथम वर्ष                      - कस्तूरबा भवन/कक्ष संख्या 87 एवं 89

बीएससी पीसीएम प्रथम वर्ष   - रसायन विज्ञान बरामदा  (पुराना)

बीएससी जेडबीसी प्रथम वर्ष   - रसायन विज्ञान बरामदा  (पुराना)

बीकाम प्रथम वर्ष                 - वाणिज्य संकाय

सोमवार से दी जाएगी आइडी 

प्रभारी प्राचार्य एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी डा. बीआर पंत ने बताया कि  स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आइडी कार्ड देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज भी कालेज में जमा करने को कहा गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी