मैं नार्को टेस्ट को तैयार, सच आएगा सामने : विधायक महेश नेगी

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने कहा कि मैं नार्को टेस्ट को तैयार हूं। महिला द्वारा उनसे भरण-पोषण मांगे जाने का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। नार्को टेस्ट पता चल जाएगा कि महेश नेगी झूठ बोल रहा है या वह महिला।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 10:04 PM (IST)
मैं नार्को टेस्ट को तैयार, सच आएगा सामने : विधायक महेश नेगी
मेरे पास ऐसे बहुत से सबूत हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : दुराचार प्रकरण में आरोपित द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने कहा कि मैं नार्को टेस्ट को तैयार हूं। महिला द्वारा उनसे भरण-पोषण मांगे जाने का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। नार्को टेस्ट पता चल जाएगा कि महेश नेगी झूठ बोल रहा है या वह महिला। मेरे पास ऐसे बहुत से सबूत हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी  हो जाएगा।

विधायक महेश नेगी बुधवार शाम अल्मोड़ा में पत्रकारों से रूबरू हुए। दुष्कर्म प्रकरण पर महिला के भरण-पोषण मांगे जाने संबंधी सवाल पर नेगी ने कहा कि ऐसे तो कोई भी किसी को अनर्गल आरोप लगा फंसाने के बाद मांग करता रहेगा। कोर्ट में मामला चल रहा है, तस्वीर साफ हो जाएगी।

बोले, सीएम की द्वाराहाट में 90 फीसद घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश में उनकी विधानसभा विकास के मामले में पहले स्थान पर है। हर गांव में सड़क व बिजली पहुंचा दी गई है। क्षेत्र में गगास बैराज जैसे बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। चौखुटिया में जल्द बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा। यह सैन्य लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा। तड़ागताल में बड़ी झील बना उसे पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाई जाएगी। पेयजल संकट दूर करने को बड़ा डैम बनाया जा रहा है। क्षेत्र में दो केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहे हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी