खुद की लापरवाही से परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके कुविवि के सैकड़ों स्टूडेंट्स nainital news

कुमाऊं विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित होने के बावजूद विद्यार्थी लापरवाह बने हुए हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 12:20 PM (IST)
खुद की लापरवाही से परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके कुविवि के सैकड़ों स्टूडेंट्स nainital news
खुद की लापरवाही से परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके कुविवि के सैकड़ों स्टूडेंट्स nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : कुमाऊं विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित होने के बावजूद विद्यार्थी लापरवाह बने हुए हैं। आलम यह है कि ऑफलाइन आवेदन करने वाले करीब 400 से अधिक विद्यार्थी खुद की लापरवाही से अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं। फॉर्म भरने से पहले कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए बुधवार को एमबीपीजी में सैकड़ों छात्र-छात्राओं का हुजूम उमड़ा।

कुमाऊं विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होनी है। जिसके लिए 15 नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने हैं। एमबीपीजी कॉलेज के बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन करने वाले करीब 600 स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ट्रांजेक्शन नंबर कॉलेज में नौ नवंबर तक जमा करना था। जिसके बाद कॉलेज की ओर से इन ट्रांजेक्शन नंबरों को विवि के सत्यापन के लिए ऑनलाइन करना था। मगर, स्टूडेंट्स इस मामले में लापरवाह बने रहे। नौ नवंबर तक गिने-चुने स्टूडेंट्स ने ही ट्रांजेक्शन नंबर कॉलेज को उपलब्ध कराया। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से ठीक 48 घंटे पहले बुधवार को सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स ट्राजेक्शन नंबर जमा कराने पहुंच गए। परीक्षा कक्ष में दिनभर भीड़ रही।

परीक्षा प्रभारी डॉ. नवीन भगत ने बताया कि करीब 200 स्टूडेंट्स ने ट्राजेक्शन नंबर जमा कराए हैं। जिन्हें गुरुवार तक विवि के सत्यापन के लिए ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसके बाद ही वे सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन परीक्षा फॉर्म न भर पाने से परेशान विद्यार्थियों के एक दल ने बुधवार को प्राचार्या डॉ. बीना खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें फॉर्म भरने व परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में आसिफ हुसैन, पूजा बोरा, संस्कार रस्तोगी, हेमंत चौहान, मोहम्मद कैफ, कोमल आर्या, मोनिका आर्या, सुनील ग्वासीकोटी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : हल्‍द्वानी-बरेली रोड पर कार ने टेम्पो को मारी टक्‍कर, हादसे में सात लोग घायल

यह भी पढ़ें : साइबर क्रिमिनलों ने बुजुर्ग के खाते से एक लाख और दो अन्य खातों से 45 हजार उड़ाए

chat bot
आपका साथी