हाईकोर्ट का निर्देश, दूरस्थ क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने को मोबाइल वैन चलाये सरकार

हाईकोर्ट ने राज्य के दूरस्थ इलाकों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिए मोबाइल वैन व मोबाइल टीम गठित करने कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने तथा एसटीएच में उपनल व अन्य कर्मचारियों को पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश पारित किए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:06 PM (IST)
हाईकोर्ट का निर्देश, दूरस्थ क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने को मोबाइल वैन चलाये सरकार
हाईकार्ट का निर्देश, दूरस्थ क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने को मोबाइल वैन चलाये सरकार

नैनीताल, जागरण संवाददाता : हाईकोर्ट ने राज्य के दूरस्थ इलाकों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिए मोबाइल वैन व मोबाइल टीम गठित करने, कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने तथा एसटीएच में उपनल व अन्य कर्मचारियों को पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश पारित किए हैं। कोर्ट ने डीआरडीओ व अन्य केंद्रीय संस्थाओं की मदद से राज्य में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अस्थायी अस्पताल बनाने , सरकारी अस्पतालों में सिटी स्कैन कम से कम जिला अस्पतालों में अनिवार्य रूप से यह सुविधा मुहैया कराने के निर्देश सरकार को दिए हैं।

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली व सच्चदानन्द की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने अधिवक्ता दुष्यंत की ओर से कोविड अस्पतालों की कमी, कम टीकाकरण, इंजेक्शन की कमी, 17 अप्रैल को एक दिन में 37 मरीजों की मौत आदि को लेकर दायर प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को इस मामले में जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्राइवेट अस्पताल कम से कम 25 प्रतिशत बेड बीपीएल मरीजों के लिए आरक्षित रखेंगे और उनका उपचार करेंगे।

इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए । कोर्ट ने निजी अस्पतालों में ओवरचार्जिंग पर रोक लगाने, स्वास्थ्य सचिव को रोजाना अस्पतालों के खाली बेड, टेस्ट के नतीजे आदि सार्वजनिक करने को कहा है। कोर्ट ने टेस्ट बढ़ाने के लिए क्या किया गया, वेंटिलेटर , ऑक्सीजन बेड , डेली यूज इंजेक्शन, टेस्ट क्लिनिक आदि को लेकर 22 अप्रैल को तय कैबिनेट बैठक के निर्णय आदि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पांच मई तक दाखिल करने के निर्देश दिए। अगली सुनवाई दस मई को होगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी