भारतीय सेना के लिए हाई कोर्ट ने आदेश में किया संशोधन

राज्य के बुग्यालों में नाईट स्टे को लेकर लगी रोक पर हाई कोर्ट ने अपने आदेश में संसोधन कर दिया है। खंडपीठ ने भारतीय सेना को बुग्यालों में रहने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 01:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:12 AM (IST)
भारतीय सेना के लिए हाई कोर्ट ने आदेश में किया संशोधन
भारतीय सेना के लिए हाई कोर्ट ने आदेश में किया संशोधन

नैनीताल, [जेएनएन]: हाईकोर्ट ने उच्च हिमालयी क्षेत्र के बुग्यालों(पहाड़ में घास के मैदान) में रात्रि विश्राम पर रोक लगाने से संबंधित आदेश में संशोधन कर दिया है। कोर्ट ने भारतीय सेना को बुग्यालों में रहने की अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही पर्यटन कारोबारियों के प्रार्थना पत्र पर याचिकाकर्ता को एक सप्ताह में आपत्तियां दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने पूर्व में अलबेदनी बुग्याल संघर्ष समिति चमोली की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुग्यालों में रात्रि विश्राम पर रोक लगा दी थी। आदेश में कहा गया था कि बुग्यालों में एक साथ 200 से अधिक पर्यटक नहीं जाएं। कोर्ट ने बुग्यालों में निर्माण ध्वस्त करने के आदेश भी दिए थे। इस आदेश के बाद आर्मी द्वारा हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। सेना ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोर्ट के आदेश का हवाला देकर सीमावर्ती इलाकों व बुग्यालों में गश्त करने से रोका जा रहा है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद सामरिक महत्व के आधार पर सेना को बुग्यालों में रात्रि विश्राम की अनुमति प्रदान कर दी। कोर्ट ने सेना को बुग्यालों में स्वच्छता का ध्यान रखने तथा आवास पूर्णत: अस्थायी ही बनाने को कहा है। वहीं पर्यटन व्यवसायियों  की ओर से नाइट स्टे की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है, जिस पर सुनवाई 24 सितंबर नियत की गई है। 

यह भी पढ़ें: सभी सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे: हाई कोर्ट

यह भी पढ़ें: हार्इकोर्ट का बड़ा आदेश, कॉर्बेट में बाघों की मौत की हो सीबीआइ जांच

chat bot
आपका साथी