भारी बारिश से बागेश्‍वर में चार मकान क्षतिग्रस्त, 15 सड़कें बंद, 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित

चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 15 सड़कें आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हैं और 20 हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। जिसके कारण रास्ते और सड़कों पर मलबा आने का दौर जारी है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:58 PM (IST)
भारी बारिश से बागेश्‍वर में चार मकान क्षतिग्रस्त, 15 सड़कें बंद, 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित
डंगोली-सलानी मोटरमार्ग, सिमगड़ी मोटरमार्ग, बिनातोली-कुंझाली मोटरमार्ग, कंधार-लोहागड़ी मोटरमार्ग बंद हो गए हैं।

जागरण संवाददाता,बागेश्वर : जिले में हो रही बारिश के कारण जन जीवन पर व्यापक असर पड़ने लगा है। चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 15 सड़कें आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हैं और 20 हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। जिसके कारण रास्ते और सड़कों पर मलबा आने का दौर जारी है।

बारिश के कारण कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग 6,10 ,13,15 किमी पर बंद है। बदियाकोट मोटर मार्ग में भारी मलबा आने से 4,6,8 किमी, लीती किमी 3,6,9, सूपी किमी 2,3, रिखाड़ी-वाछम किमी 6,7, बघर किमी 5, धरमघर-माजखेत किमी 7, तोली किमी 8, डंगोली-सैलानी किमी 18, 19, सिमगढ़ी किमी 1,2 में भूस्खलन के कारण बंद हो गई है। बंतोली-कुंझाली किमी 3,9,19, कंधार-सिरलोनी-लोहागढ़ी किमी 1,2, रावतसेरा किमी 7, कमेड़ीदेवी-भैसुड़ी किमी 8, 10, मलसूना किमी 11,12, टकनार किमी 19, भयूं-गुलेर किमी 8 में पूरी तरह बंद हो गई है। उधर धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग बारिश के कारण ध्वस्त हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क एक बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई है।

बारिश से गरुड़ में चार मकान आंशिक क्षतिग्रस्त

गरुड़: तहसील क्षेत्र में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से चार मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गए। तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने बताया कि बारिश से राजस्व पुलिस क्षेत्र कौसानी के ग्राम कौसानी में नैन राम पुत्र मोती राम व जोगा राम पुत्र रतन राम के मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा राजस्व पुलिस क्षेत्र दर्शानी के ग्राम बिमौला निवासी तुलसी देवी पत्नी भूपाल राम व राजस्व पुलिस क्षेत्र गलई के ग्राम गलई में मालती देवी पत्नी गिरीश सिंह का आवासीय मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के चलते जगह-जगह मलबा आने से डंगोली-सलानी मोटरमार्ग, सिमगड़ी मोटरमार्ग, बिनातोली-कुंझाली मोटरमार्ग, कंधार-लोहागड़ी मोटरमार्ग बंद हो गए हैं। गरुड़, गोमती व बुरसौल नदियां उफान पर हैं।

नदियों का जलस्तर

सरयू-866.00 मीटर

गोमती-863.30 मीटर

बैजनथ बैराज-1112.20 मीटर

ज‍िला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल का कहना हैै क‍ि बारिश के आसार बने हुए हैं। बंद सड़कों को लोडर मशीनों के जरिए खोला जा रहा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों को अलर्ट किया गया है। आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी