चम्‍पावत में बार‍िश से भारी नुकसान, घर ढहे, सड़क पर आया मलबा, ब‍िजली-पानी की आपूर्त‍ि बाध‍ित

दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। खासकर सड़क व कच्चे मकानों को। इस दौरान सड़क पर मलबा आने से आवागमन बाधित रहा। लोग जाम में फंसे रहे। वहीं दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:37 PM (IST)
चम्‍पावत में बार‍िश से भारी नुकसान, घर ढहे, सड़क पर आया मलबा, ब‍िजली-पानी की आपूर्त‍ि बाध‍ित
चल्थी पुलिस ने लोगों से बिना जरूरी काम के एनएच पर यात्रा न करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जिले में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। खासकर सड़क व कच्चे मकानों को। इस दौरान सड़क पर मलबा आने से आवागमन बाधित रहा। लोग जाम में फंसे रहे। वहीं दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। इससे जलापूर्ति भी नहीं हो सकी।

मलबा आने से सड़क के नीचे स्थित बनलेख निवासी ईश्वरीदत्त जोशी के आवासीय मकान की सुरक्षा दीवार और आंगन को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है। परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। इधर खतरे को देखते हुए पुलिस ने बैरियर के पास खड़े किए गए वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

बनबसा में शारदा नदी का जल स्तर बढ़ा, अलर्ट जारी

बनबसा : मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बनबसा में शारदा नदी का जल स्तर काफी अधिक बढ़ गया है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक पानी का स्तर एक लाख सात हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। एनएचपीसी ने बैराज के गेट भी बंद कर दिए हैं। इधर हुड्डी नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इससे चंदनी, आनंदपुर, बमनपुरी, पचपकरिया, देवीपुरा गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बारिश के कारण इन गांवों में जल भराव शुरू हो गया है।

बिना जरूरी काम के यात्रा पर न निकलने की अपील

चम्पावत : लगातार हो रही बारिश को देखते हुए चल्थी पुलिस ने लोगों से बिना जरूरी काम के एनएच पर यात्रा न करने की अपील की है। चौकी प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर आठवां मील, अमरु बैंड, सिन्याड़ी, झलाकुड़ी बैंड, कठौल, बेलखेत, अमोड़ी, स्वाला आदि संवेदनशील स्थानों पर बोल्डर और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। किसी भी वक्त बड़ी मात्रा में मलबा गिर सकता है, जिससे सड़क बंद हो सकती है।

चल्थी से वापस लौटे प्रभारी मंत्री पांडेय व विधायक गहतोड़ी

चम्पावत : जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय के उद्घाटन व भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में जिला प्रभारी व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, विधायक कैलाश गहतोड़ी शिरकत करने आ रहे थे। अत्यधिक बारिश होने व हाइवे पर जगह-जगह मलवा आने से एनएच के बंद होने के कारण उन्हें चल्थी से वापस लौटना पड़ा। मार्ग बंद होने से सैकड़ों लोग एनएच पर फंसे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी