पुराने रन-वे पर ही उतरेंगे हैवी और स्पीडी विमान, दिल्‍ली की कंपनी को मिला काम NAINITAL NEWS

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पंतनगर एयरपोर्ट के पुराने रन-वे का ही लेवलिंग ग्रेडिंग व रिकार्पेटिंग (अपग्रेड) करने का निर्णय लिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 12:19 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 12:19 PM (IST)
पुराने रन-वे पर ही उतरेंगे हैवी और स्पीडी विमान, दिल्‍ली की कंपनी को मिला काम NAINITAL NEWS
पुराने रन-वे पर ही उतरेंगे हैवी और स्पीडी विमान, दिल्‍ली की कंपनी को मिला काम NAINITAL NEWS

पंतनगर, जेएनएन : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पंतनगर एयरपोर्ट के पुराने रन-वे का ही लेवलिंग, ग्रेडिंग व रिकार्पेटिंग (अपग्रेड) करने का निर्णय लिया है। इसके लिए दिल्ली की गर्ग कंपनी को लेवलिंग व ग्रेडिंग के लिए 13 करोड़ एवं रिकार्पेटिंग के लिए 39 करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया है। रन-वे के अपग्रेड होते ही यहां से भारी एवं स्पीड वाले विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पंतनगर के पुराने रन-वे को अपग्रेड किया जाना है। जिसके तहत ग्रेडिंग, लेवलिंग को 13 करोड़ एवं रिकार्पेटिंग के लिए 39 करोड़ में दिल्ली की गर्ग कंपनी को टेंडर दिया गया है। मौजूदा रन-वे की रिकार्पेटिंग में 10 मिमी सेमी ग्रेविल एवं 5 मिमी पी ग्रेविल की सतह से मजबूती प्रदान की जाएगी। मजबूती चेक करने के बाद यहां से जेट इंजन वाले अत्याधुनिक क्यू-400 टाइप भारी एवं स्पीड विमानों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। कंपनी द्वारा दो-तीन माह में कार्य पूर्ण करते ही स्पाइस जेट यहां से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर व मुंबई रूट पर अत्याधुनिक 85 सीटर विमानों का संचालन शुरू कर देगी। साथ ही डीएमई-डीवीओआर लगने से विमानों की लैडिंग में किसी प्रकार की परेशानी न होने से हवाई सेवाओं को भी विस्तार मिलेगा।

यह भी पढ़ें : पंतनगर एयरपोर्ट पर घने कोहरे में भी विमानों की लैंडिंग व उड़ान हो सकेगी

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के जंगल व वनस्पतियों पर रिसर्च को वन विभाग से करना होगा साझा

chat bot
आपका साथी