स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान 90 लाख की दवाइयां बांटी

नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान करीब 90 लाख रुपये की दवाइयां बांटी गई। वहीं मोतीनगर में बिजली व्यवस्था रामनगर में कोविड अस्पताल बनाने और बीडी पांडे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा के लिए भी लगभग तीन करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:05 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:05 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान 90 लाख की दवाइयां बांटी
स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान 90 लाख की दवाइयां बांटी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान करीब 90 लाख रुपये की दवाइयां बांटी गई। इसके लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने बजट स्वीकृत कर दिया है। वहीं, मोतीनगर में बिजली व्यवस्था, रामनगर में कोविड अस्पताल बनाने और बीडी पांडे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा के लिए भी लगभग तीन करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।

डीएम धीराज गब्र्याल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के लिए औषधियां खरीदी गई थी। इसमें आइवरवैक्टीन दवाइयां भी शामिल हैं। इसके लिए सीएमओ ने 8904775.00 रुपये की डिमांड भेजी थी। इस बजट को आवंटित कर दिया गया है। इसके अलावा मोतीनगर कोविड केयर सेंटर में बिजली व्यवस्था के लिए भी डीएम ने 24 लाख 33 हजार रुपये आवंटित कर दिए हैं।

बीडी पांडे के लिए 27 लाख स्वीकृत

बीडी पांडे अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन की स्थापना की जानी है। इसके लिए काम चल रहा है। डीएम स्तर पर इसके लिए 27 लाख, 52 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।

रामनगर में कोविड अस्पताल के लिए भी बजट जारी

संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में कोविड अस्पताल बनना है। इसके लिए उपकरण, दवाइयां, बेड, जेनरेटर, ऑक्सीजन प्लांट समेत ऑक्सीजन पाइपलाइन का निर्माण होना है। इसके लिए 23 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। कोविड चिकित्सालय गेट बनाने के लिए नौ लाख, 21 हजार रुपये आवंटित किए हैं। इसी अस्पताल में पांच बेड का पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट के निर्माण के लिए 143.32 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें 50 लाख रुपये विधायक निधि से दिए गए हैं। इसके निर्माण के बाद रामनगर में स्वास्थ्य सुविधाएं बढऩे की संभावना रहेगी।

chat bot
आपका साथी