जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के विभागाध्‍यक्ष बदले, पांच साल के लिए होगी नियुक्ति

पंंडित गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष बदल दिए गए हैं। इन पदों पर बनाए गए प्रभारी नई नियुक्ति होने तक बने रहेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 04:45 PM (IST)
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के विभागाध्‍यक्ष बदले, पांच साल के लिए होगी नियुक्ति
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के विभागाध्‍यक्ष बदले, पांच साल के लिए होगी नियुक्ति

पंतनगर, जेएनएन : पंंडित गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष बदल दिए गए हैं। इन पदों पर बनाए गए प्रभारी नई नियुक्ति होने तक बने रहेंगे। अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं। विभागाध्यक्ष पदों पर पांच साल के लिए तैनाती की जाती है।

पंत विवि के कुलपति रहे डाॅ मंगला राय ने विभिन्न विभागाध्यक्ष पदों पर पांच साल के लिए नियुक्ति की थी। 19 जून को सभी विभागाध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया तो इनके स्थान पर विभाग के वरिष्ठतम शिक्षक को प्रभारी बनाया गया है। इन पदों पर नई नियुक्ति होने तक प्रभारी बने रहेंगे। अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी एके पांडेय ने शनिवार को विभागाध्यक्ष पदों पर प्रभारियों की सूची जारी की है। इनमें गृह विज्ञान महाविद्वालय में फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट की प्रभारी हेड डाक्टर प्रमिला शर्मा को बनाया गया है। इसी तरह डाक्टर एसएन तिवारी को कीट विज्ञान विभाग, डा जीके द्विवेदी को मृदा विज्ञान विभाग, डाॅ एमएल शर्मा को एग्रो इकोनॉमी, डाॅ डीसी डिमरी को उद्यान, डाॅ जेपी सिंह को सब्जी विज्ञान, डा एसके शर्मा को फूड साइंस एंड टेक्नाेलॉजी, डाॅ अभिषेक कुमार को मृदा जल संरक्षण, डाॅ एचएल मंदोरिया को इंफारमेशन टेक्नोलॉजी, डाॅ लोकेश वार्ष्‍णेय को मैकेनिकल इंजीनियिरंग, डाॅ राजेश पी सिंह को इरिगेशन एंड ड्रैनेज इंजीनियरिंग, डाॅ पीएस मेहर को सिविल इंजीनिरंग विभाग का प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा डाॅ वंदना ए कुमार को बॉयोकमेस्ट्री, डाॅ विवेकानंद को कमेस्ट्री, डाॅ आरके श्रीवास्तव को पर्यावरण विज्ञान, डाॅ मनोज कुमार को मैथ, स्टेटिक एंड कंप्यूटर साइंस, डाॅ प्रीति चतुर्वेदी को बॉयोलॉजी, डाॅ अवधेश कुमार को एक्वाक्ल्चर, डाॅ अमित सक्सेना को फिशरीज रिसोर्स मैनेजमेंट, डाॅ एके उपाध्याय को फिश हार्वेस्ट एंड प्रॉसेस टेक्नोलॉजी, डाॅ हेमा तिवारी को एक्वाटिक इंवायरमेंट मैनेजमेंट का प्रभारी विभागाध्यक्ष बनाया गया है। इन पदों पर नई नियुक्ति होने तक शिक्षक प्रभारी बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इन पदों पर जल्द पांच साल के लिए स्थायी नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल जिन शिक्षकों को प्रभारी बनाया गया है, वह विभाग में हेड के बाद वरिष्ठतम शिक्षक हैं।

यह भी पढ़ें : ट्रांजिट कैम्प में युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते पत्‍नी ने रची हत्‍या की साजिश

chat bot
आपका साथी