कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बयान पर अडिग

पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बयान पर अडिग हैं। शनिवार को दमुवाढूंगा में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि पार्टी जिसका भी नाम तय करेगी मैं उसके पीछे खड़ा हो जाऊंगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:23 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:23 AM (IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बयान पर अडिग
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बयान पर अडिग

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बयान पर अडिग हैं। शनिवार को दमुवाढूंगा में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि पार्टी जिसका भी नाम तय करेगी, मैं उसके पीछे खड़ा हो जाऊंगा। यह निर्णय राज्य की जनता के साथ पार्टी के हित में भी होगा। वहीं, चेहरे पर पार्टी में एक राय नहीं होने को लेकर सवाल करने पर पूर्व सीएम ने कहा कि स्थानीय तौर पर बहस और चर्चा करना अच्छा है। कांग्रेसियों के इस मंथन से अमृत ही निकलेगा।

बतौर विपक्ष पिछले चार साल में प्रदेश कांग्रेस व पूर्व सीएम में तालमेल नहीं बन सका। बड़े नेताओं के अलग-अलग बयानों ने कई बार कार्यकर्ताओं को असहज कर दिया। वहीं, अब ताजा मामला विधानसभा चुनाव से पूर्व सीएम का चेहरा तय करने का है। प्रदेश कांग्रेस जहां सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडऩे की बात कर रही है, वहीं हरदा चेहरा तय करने की रणनीति आगे बढ़ा रहे हैं। बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा को लेकर पार्टी को संकोच नहीं करना चाहिए।

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हरदा ने पिछले दिनों पार्टी का चेहरा घोषित करने मांग सोशल मीडिया में उठाकर पार्टी में भूचाल ला दिया है। उनका कहना है कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगी, उसके पीछे मैं पूरी तरह से खड़ा रहूंगा। हालांकि बागेश्वर में हरदा ने खुद के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर दो अधूरे कामों को पूरा करने की ख्वाहिश जताई है। 

chat bot
आपका साथी