भारी वाहनों से सुबह से शाम तक हल्द्वानी आरटीओ रोड जाम

शहर का आरटीओ रोड कई दिनों से सोमवार से शनिवार तक जाम रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:45 PM (IST)
भारी वाहनों से सुबह से शाम तक हल्द्वानी आरटीओ रोड जाम
भारी वाहनों से सुबह से शाम तक हल्द्वानी आरटीओ रोड जाम

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर का आरटीओ रोड कई दिनों से सोमवार से शनिवार तक जाम रहता है। इसका कारण आरटीओ आफिस में फिटनेस आदि दस्तावेज पूरे करने के लिए आने वाले दर्जनों वाहन हैं। पाìकग की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने से वाहन सड़क पर खड़े हो रहे हैं और दिनभर जाम की स्थिति बन रही है।

गोला नदी से खनन खुलने पर लोग सरेंडर कर चुके वाहनों को रिलीज कराने पहुंचते हैं। इसके साथ ही वाहनों की फिटनेस, टैक्स जमा आदि कागजात पूरे कराए जाते हैं। वन विभाग और वन निगम ने गोला नदी से खनन के लिए बनाए गए सभी गेटों को खनन के लिए खोल दिया है। इस गेटों से करीब साढ़े सात हजार वाहन पंजीकृत हैं। गेट खुलने के साथ ही खनन कारोबारी अपने वाहनों के दस्तावेज पूरे करने के लिए आरटीओ आफिस पहुंच रहे हैं। वहीं फिटनेस के लिए वाहन को लाना अनिवार्य है। जिस कारण आरटीओ आफिस में सुबह से ही ट्रक, डंपर, टिप्पर और ट्रैक्टर की लंबी कतार सड़क पर लग जा रही है। हालांकि आरटीओ प्रशासन ने कार्यालय के सामने एक खाली प्लाट में वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की है, लेकिन इसकी क्षमता काफी कम है। जिस कारण सड़क पर ही वाहन खड़ा करना चालकों की मजबूरी बन रहा है।

---------------

गेटों में फिटनेस की व्यवस्था नहीं

खनन कारोबारी लंबे समय से गोला नदी के गेटों पर ही वाहनों की फिटनेस करने की माग उठा रहे हैं। इस माग को लेकर उन्होंने कई बार आरटीओ को भी ज्ञापन दिया। आरटीओ प्रशासन की ओर से खनन कारोबारियों को हर बार गेट में फिटनेस की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। यही नहीं फिटनेस के लिए हर गेट का दिन निर्धारित करने की बात भी कही गई थी। इसके बावजूद व्यवस्था को शुरू नहीं किया गया। जबकि इस व्यवस्था से जाम की समस्या दूर होने से साथ ही वाहनों को लाने की समस्या का समाधान भी हो जाता।

chat bot
आपका साथी