नए शिक्षा सत्र तक ड्यूटी पर लौटेंगे कॉलेजों के गेस्ट शिक्षक, उच्च शिक्षा निदेशालय कर रहा तैयारी

उच्च शिक्षा के 250 गेस्ट शिक्षक जल्द दोबारा ड्यूटी पर लौट सकते हैं। दरअसल नया सत्र शुरू होने से पहले इन शिक्षकों के साथ अनुबंध करने की तैयारी उच्च शिक्षा निदेशालय में चल रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:59 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 11:59 AM (IST)
नए शिक्षा सत्र तक ड्यूटी पर लौटेंगे कॉलेजों के गेस्ट शिक्षक, उच्च शिक्षा निदेशालय कर रहा तैयारी
नए शिक्षा सत्र तक ड्यूटी पर लौटेंगे कॉलेजों के गेस्ट शिक्षक, उच्च शिक्षा निदेशालय कर रहा तैयारी

हल्द्वानी, जेएनएन : उच्च शिक्षा के 250 गेस्ट शिक्षक जल्द दोबारा ड्यूटी पर लौट सकते हैं। दरअसल नया सत्र शुरू होने से पहले इन शिक्षकों के साथ अनुबंध करने की तैयारी उच्च शिक्षा निदेशालय में चल रही है। जिसकी पुष्टि निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने की है। गौरतलब है कि डिग्री कॉलेजों में कार्यरत गेस्ट शिक्षकों का अनुबंध एक जुलाई को खत्म हो गया था। जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेजों के प्राचार्यों को इन शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी करने को कहा था।  

गेस्ट शिक्षकों को हटाए जाने के बाद से ऑनलाइन पढ़ाई भी चरमराने लगी थी। जिन कॉलेजों में शिक्षक न होने के कारण वहां गेस्ट मोर्चा संभाले हुए थे वहां ऑनलाइन पढ़ाई बाधित रही। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के असाइनमेंट बनवाने और जमा कराने में भी खासा मुश्किलें पेश आयी। बहरहाल देर से ही सही लेकिन महकमे को इन गेस्ट शिक्षकों की याद फिर से आ ही गयी। निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला का कहना है कि नए शिक्षा सत्र के मद्देनजर गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सत्र शुरू होने से से पहले यह पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी