पौने छह लाख रुपये के बजट से कोरोना को रोकेंगे सरकारी स्कूल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत नैनीताल जिले को मिली रकम

दो नवंबर से केवल 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू कराने वाले कई स्कूलों के बच्चे और शिक्षक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एट स्कूल लेवल के तहत सभी जिलों को बजट जारी किया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:52 AM (IST)
पौने छह लाख रुपये के बजट से कोरोना को रोकेंगे सरकारी स्कूल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत नैनीताल जिले को मिली रकम
सर्व शिक्षा अभियान के तहत नैनीताल जिले को मिली रकम म‍िल गई है।

हल्द्वानी, जेएनएन: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम योजनाएं बनाई जा रही हैं। दो नवंबर से केवल 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू कराने वाले कई स्कूलों के बच्चे और शिक्षक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इधर, सर्व शिक्षा अभियान की ओर से सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एट स्कूल लेवल के तहत सभी जिलों को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को बजट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को फिर से खोले जाने के संबंध में जारी की गई एसओपी के अनुसार इस बजट से स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए फ्लेक्स, वाल पेंटिंग, कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी की विवरणिका की व्यवस्था की जाए।

जिले को 5.78 लाख का बजट

योजना के तहत जिले के आठ विकासखंडों को करीब 5.78 लाख रुपये का बजट मिला है। जिसमें से 941 प्राथमिक स्कूलों का 4.70 लाख व 216 उच्च प्राथमिक स्कूलों का 1.08 लाख रुपये का बजट शामिल है।

विकासखंडवार बजट

विकासखंड       प्राथमिक -बजट      उच्च प्राथमिक- बजट

रामनगर          111 - 55,500 रुपये  30 - 15,000 रुपये

कोटाबाग        109 - 54,500 रुपये  18 -  9,000 रुपये

हल्द्वानी          139 - 69,500 रुपये  32 - 16,000 रुपये

भीमताल        135 - 67,500 रुपये   37 - 18,500 रुपये

धारी             73  - 36,500 रुपये   18 - 9,000 रुपये

रामगढ़          104 - 52,000 रुपये   20 - 10,000 रुपये

बेतालघाट       120 - 60,000 रुपये   27 - 13,500 रुपये

ओखलकांडा    150 - 75,000 रुपये   34 - 17,000 रुपये

chat bot
आपका साथी