27 से जुटेंगे चिंतन शिविर में सरकार और संगठन के दिग्गज, भाजपा का तीन दिनी शिविर रामनगर में

जून अंतिम सप्ताह में भाजपा का चिन्तन शिविर रामनगर में होने जा रहा है। 2728 ओर 29 जून को ढिकुली स्थित रिवर व्यू रिट्रीट में होने वाले चिंतन शिविर में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री एवम संगठन के पड़ाधिकारियो के पहुँचने की तैयारियां हो चुकी है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:55 AM (IST)
27 से जुटेंगे चिंतन शिविर में सरकार और संगठन के दिग्गज, भाजपा का तीन दिनी शिविर रामनगर में
अभी चिन्तन शिविर में होने वाली बातों का एजेंडा तय नही किया गया है।

जागरण संवाददाता, रामनगर। विधान सभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत जून अंतिम सप्ताह में भाजपा का चिन्तन शिविर रामनगर में होने जा रहा है। 27,28 ओर 29 जून को ढिकुली स्थित रिवर व्यू रिट्रीट में होने वाले चिंतन शिविर में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री एवम संगठन के पड़ाधिकारियो के पहुँचने की तैयारियां हो चुकी है।

हालाकि अभी चिन्तन शिविर में होने वाली बातों का एजेंडा तय नही किया गया है। फिर भी 2022 के चुनावों को लेकर रणनीति इस चिन्तन शिविर में चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश में प्रत्येक विधान सभावार संगठन की स्थिति, बूथ लेबिल पर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के विषय मे भी चर्चा होगी। किस क्षेत्र में संगठन कहा पर संगठन की कमजोरी है और उसे कैसे मजबूती प्रदान की जाएगी इन सब पर इस चिन्तन शिविर में मंथन किया जाएगा।

ढिकुली में तीन दिवसीय चिंतन शिविर की पुष्टि करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य राकेश नैनवाल ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ,सह प्रभारी रेखा, अरुण वर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ,संसद,अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह , सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ,नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, बंशीधर भगत, डॉ हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, विशन सिंह चौपाल, आरविन्द पाड़े, रेखा आर्या, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, यतीश्वर आनन्द आदि मंत्रियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ,मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारियों सहित कूल 45 वरिष्ठ नेता इस चिन्तन शिविर में भागीदारी करेंगे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी