ऊधम सिंह नगर में बंधक बना फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन आरोपित दबोचे

एसएसपी दलीप स‍िंह कुंवर ने बताया पकड़े गए आरोपित लोगों को झांसे में लेकर अपने घर बुला कर उसे बंधक बना लेते थे। उसके बाद उनके स्वजनों को फोन कर पैसे की मांग करते थे। उनको झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे पैसा वसूल लेते थे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:12 PM (IST)
ऊधम सिंह नगर में बंधक बना फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन आरोपित दबोचे
पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके रंगदारी के मामले में दूसरे कनेक्शन का पता लगाने में जुट गई है।

जागरण टीम, रुद्रपुर/गदरपुर : गदरपुर में बंधक बना फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके रंगदारी के मामले में दूसरे कनेक्शन का पता लगाने में जुट गई है।

एसएसपी ने बुधवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि तीन अगस्त को गनपत पुत्र नरत्तम निवासी लखनऊ कॉलोनी थाना गदरपुर ने पुलिस को उसके भतीजे राजकुमार पुत्र चौखे लाल को मलकीत कौर नाम की महिला द्वारा बंधक बना कर फिरौती मांगने की शिकायत की। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर गुलरभोज की गडार बस्ती में दबिश देकर बुधवार को राजकुमार पुत्र चौखे लाल को बंधन मुक्त करवा वहां से महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम कुलदीप ङ्क्षसह पुत्र पप्पू ङ्क्षसह निवासी हरिपुरा जवरान थाना बाजपुर, मलकीत कौर पत्नी कृष्ण ङ्क्षसह निवासी कुंवरपुर थाना मिलक खानम जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश, किरन पत्नी कुलदीप निवासी खाई खेड़ी थाना आइटीआइ ऊधमङ्क्षसह नगर बताया है।

एसएसपी दलीप स‍िंह कुंवर ने बताया पकड़े गए आरोपित लोगों को झांसे में लेकर अपने घर बुला कर उसे बंधक बना लेते थे। उसके बाद उनके स्वजनों को फोन कर पैसे की मांग करते थे। पैसा न देने पर उनको झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे पैसा वसूल लेते थे। एसएसपी ने बताया पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर उनका आपराधिक रिकार्ड खंगला जा रहा है। पर्दाफाश के दौरान एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, एसपी क्राइम मिथलेश कुमार व सीओ बाजपुर वंदना वर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी