आज से सरकारी स्कूलों के 35 हजार बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा, जाने कब है कौन सा पेपर

नैनीताल जिले में कक्षा छह से आठ और नौवीं-दसवीं के 35 हजार बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे। कोरोना से बचाव के तौर पर बच्चों को परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा परीक्षा में कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 07:44 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 07:44 AM (IST)
आज से सरकारी स्कूलों के 35 हजार बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा, जाने कब है कौन सा पेपर
पहली पाली की परीक्षा नौ से 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से चार बजे तक होगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सरकारी स्कूलों में आज से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। नैनीताल जिले में कक्षा छह से आठ और नौवीं-दसवीं के 35 हजार बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे। कोरोना से बचाव के तौर पर बच्चों को परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा परीक्षा में कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं। यह वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च तक चलेंगी।

परीक्षा के समय में बदलाव

कोरोना के चलते इस बार परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी। इतना ही नहीं छठी से आठवीं तक की परीक्षा केवल ढ़ाई घंटे की होगी। जबकि, नौवीं और 11वीं की परीक्षा पहले की तरह ही तीन घंटे की होगी।

वार्षिक परीक्षा पर आधारित होगा रिजल्ट

कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस साल सरकारी स्कूलों में न तो मासिक परीक्षाएं हो सकी थी और न ही अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं। ऐसे में बच्चों को प्रेक्टिकल और वार्षिक परीक्षा में ही अधिक मेहनत कर पास होना होगा। इस बार परीक्षाफल में केवल वार्षिक परीक्षा के अंक ही जुड़ेंगे। बीते साल की तरह मासिक और अद्र्धवार्षिक परीक्षा के अंक नहीं जुड़ेंगे।

14 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट

इस बार वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र प्रत्येक विद्यालय खुद ही तैयार करेंगे। रिजल्ट 14 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

जानें कब होगी परीक्षा

कक्षा : छह, सात और आठ

03 अप्रैल - प्रथम पाली में गणित

05 अप्रैल - प्रथम पाली में हिंदी

06 अप्रैल - प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान

07 अप्रैल - प्रथम पाली में अंग्रेजी

08 अप्रैल - प्रथम पाली में संस्कृत/पंजाबी/उर्दू

09 अप्रैल - प्रथम पाली में विज्ञान

कक्षा : नौ

03 अप्रैल - प्रथम पाली में हिंदी

05 अप्रैल - प्रथम पाली में गणित/गृह विज्ञान

06 अप्रैल - प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान

07 अप्रैल - प्रथम पाली में अंग्रेजी

08 अप्रैल - प्रथम पाली में संस्कृत/उर्दू, दूसरी पाली में रंजनकला/सूचना प्रौद्योगिकी/कृषि/वाणिज्य

09 अप्रैल - प्रथम पाली में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

कक्षा : 9

03 अप्रैल - दूसरी पाली में हिंदी

05 अप्रैल - दूसरी पाली में अंग्रेजी/संस्कृत

06 अप्रैल - दूसरी पाली में रसायन विज्ञान/राजनीतिक विज्ञान/व्यावसायिक अध्ययन

07 अप्रैल - दूसरी पाली में जीव विज्ञान/समाज शास्त्र

08 अप्रैल - दूसरी पाली में गणित/इतिहास/भूगोल/लेखाशास्त्र

09 अप्रैल - पहली पाली में संगीत गायन/संगीत वादन/ड्राइंग, दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र

10 अप्रैल - पहली पाली में कंप्यूटर विज्ञान/गृह विज्ञान, दूसरी पाली में शिक्षाशास्त्र/मनोविज्ञान 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी