CBSE 10th Result 2021 : सीबीएसई 10वीं में रुद्रपुर के चार विद्यार्थियों ने अर्जित किए 99.8 फीसद अंक

CBSE 10th Result 2021 जिला मुख्यालय के चार छात्रों ने टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया है। एमेनिटी पब्लिक स्कूल के सनवीर कौर एवं अर्चित गांडा व जेसीज पब्लिक स्कूल के निकिता तिवारी व तनुश्री ने 99.8 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:26 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021 : सीबीएसई 10वीं में रुद्रपुर के चार विद्यार्थियों ने अर्जित किए 99.8 फीसद अंक
मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम करीब 12 घोषित होते ही छात्रों में खुशी का माहौल था।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : CBSE 10th Result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम दोपहर में घोषित किया गया। छात्रों ने इस बार जिले में अपनी मेधा को लोहा मनवाया है। जिला मुख्यालय के चार छात्रों ने टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया है। एमेनिटी पब्लिक स्कूल के सनवीर कौर एवं अर्चित गांडा व जेसीज पब्लिक स्कूल के निकिता तिवारी व तनुश्री ने 99.8 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

इस बार कोविड के चलते 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाए रद कर दी गई थी। गाइडलाइन के अनुसार छात्रों के पिछली कक्षा के रिकार्ड के अनुसार मार्किग की गई। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम करीब 12 घोषित होते ही छात्रों में खुशी का माहौल था। इसमें जेसीज पब्लिक स्कूल में 303 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 96 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित कर जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा एमेनिटी पब्लिक स्कूल में 124 पंजीकृत थे, जिसमें 69 विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया है।

एमेनिटी में गुरमेल सिंह ने 99.4, सुहानी अरोरा ने 98.8, जैसमिन कौर ने 98.6, अंगद व उपकार ने 98 फीसद अंक अर्जित किए। जेसीज के मृदु़ल पंत ने 99.6 व आयुष ने 99.4 फीसद अंक प्राप्त किया है। आरएएन पब्लिक स्कूल के अंश अग्रवाल ने 99.6, रिषित सैनी ने 99.6, दिवांशी ने 99.4, आयुष प्रताप व वृंदा ने 99 फीसद अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। होली चाइल्ड स्कूल में बानी खुराना ने 97.6, अतिफ हुसैन ने 96.4, चरनप्रीत व वैभव ने 95 फीसद अंक अर्जित किया।

मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल के हिमांशु तेवतिया ने 91 फीसद, रेनबो पब्लिक स्कूल के स्वरूप श्रीवास्तव ने 99 फीसद, मेघा बोहरा ने 98.2, जीविका सिंह 97.4 व श्रृष्टि अग्रवाल ने 97 फीसद अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। द आक्सफोर्ड एकेडमी से मान्या भट्ट ने 97 फीसद व कुमकुम ने सर्वाधिक 94.8 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में टाप किया है।

chat bot
आपका साथी