अल्मोड़ा में स्मैक व चरस के साथ चार तस्‍कर गिरफ्तार

पहाड़ पर नशे की तस्‍करी जोरों पर है। हल्द्वानी हाईवे पर एसओजी टीम ने बुधवार शाम 32.15 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार दो युवकों व लोधिया बैरियर के पास करीब चार क‍िलो चरस के साथ दो तस्‍करों को गिरफ्तार किया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:42 PM (IST)
अल्मोड़ा में स्मैक व चरस के साथ चार तस्‍कर गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : जिला मुख्यालय से कुछ दूर हल्द्वानी हाईवे पर एसओजी टीम ने बुधवार शाम 32.15 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार दो युवकों व लोधिया बैरियर के पास करीब चार क‍िलो चरस के साथ दो तस्‍करों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार शाम एसओजी प्रभारी भूपेंद्र सिंह बृजवाल व कोतवाली की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर चौसली के पास डोबा तिराहा पर बाइक यूके 04एसी 2938 को रोका। बाइक सवार सचिन गुप्ता पुत्र ईश्वर चंद्र गुप्ता निवासी नई आबादी जीतपुर नेगी व विक्की आर्या पुत्र संजय आर्या मोहल्ला नई बस्ती राजपुरा (दोनों हल्द्वानी) के पास से 32.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एसओजी प्रभारी बृजवाल के अनुसार दोनों आरोपित पेशे से चालक हैं। हल्द्वानी से स्मैक बेचने को अल्मोड़ा ला रहे थे। कप्तान ने टीम में शामिल एसआइ नीरज भाकुनी व ओम प्रकाश नेगी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, मनमोहन व भूपेंद्र पाल नकद इनाम दिया है। 

 

3.52 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार 

स्पेशल टास्क व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स तथा कोतवाली की संयुक्त टीम ने 3.52 किलो चरस भी बरामद की है। लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान बाइक यूके 15बी 5487 पर सवार पवन सिंह दानू पुत्र जीवन सिंह दानू व प्रताप राम पुत्र धनी राम निवासी सौराग गांव कपकोट (दोनों बागेश्वर) को गिरफ्तार कर लिया। सीओ वीर सिंह के मुताबिक बाइक सवार तीसरा आरोपित दीवान सिंह दानू पुत्र रूप सिंह दानू अंधेरे में फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी को दबिश तेज कर दी गई है। पवन सिंह व प्रताप राम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। लाकडाउन में गांव लौटने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे। तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज कर दिया गया है। स्मैक व चरस तस्करी के आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। टीम में एसआइ मोहन सिंह, कांस्टेबल सौरभ कुमार, खुशाल सिंह, केजी मठपाल, मनमोहन सिंह, प्रमोद रौतेला, संजय कुमार, नवीन कुमार शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी