भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में बढ़ा 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार : पूर्व सीएम हरीश रावत nainital news

हरीश रावत ने कहा कि इंटरनेशनल पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अंदर 27 प्रतिशत कार्य घूस से होते हैं जो अब त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में बढ़कर 67 प्रतिशत हो गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:00 AM (IST)
भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में बढ़ा 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार : पूर्व सीएम हरीश रावत nainital news
भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में बढ़ा 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार : पूर्व सीएम हरीश रावत nainital news

जसपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इंटरनेशनल पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अंदर 27 प्रतिशत कार्य घूस से होते हैं जो, अब भाजपा की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में बढ़कर 67 प्रतिशत हो गए हैं। उनकी सरकार में भी यह रिपोर्ट आई थी पर ग्र्राफ काफी नीचे था।

अर्थव्यवस्था सहित कई मामलों पर बोला हमला

हरदा ने कहा कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जीरो टॉलरेंस की भाजपा सरकार में 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार बढ़ा है। प्रदेश में कहीं कोई विकास दिखाई नहीं दे रहा। शनिवार को यहां एक नर्सिंग होम में पत्रकार वार्ता में उन्होंने देश एवं प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था इस समय चौपट हो गई है। इस सरकार के पास अर्थव्यवस्था सुधारने की कोई समझ नहीं, देश आॢथक संकट में फंसा है। जिसका अब भगवान ही मालिक है। केंद्र सरकार के एनआरसी बिल पर कहा कि देश में यह पहला मौका होगा जब धर्म में भेद करने वाला बिल लाया जाएगा। हमारा संविधान धर्म के आधार पर भेद को नहीं मानता। यह बिल संविधान के पूरी तरह खिलाफ है।

यह भी पढ़ें : शीत सत्र में उठा मामला तो प्रकाश जावडेकर ने दिया एफएम रेडियो स्टेशन का आश्वासन

chat bot
आपका साथी