सितारगंज में बाइकों की भीषण टक्कर में पूर्व प्रधान की मौत

पूर्व ग्राम प्रधान 50 वर्षीय श्यामल सरकार पुत्र निरापद सरकार गुरुवार की रात अपने घर से किसी काम से ग्राम पांच क्वार्टर जा रहे थे। तभी पांच क्वार्टर गांव के पास बाइक सवार 20 वर्षीय युवक विश्वजीत सरकार ने श्यामल की बाइक को टक्कर मार दी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:13 PM (IST)
सितारगंज में बाइकों की भीषण टक्कर में पूर्व प्रधान की मौत
विश्वजीत उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से शक्तिफार्म के ग्राम पांच क्वार्टर में अपने रिश्तेदार के यहां आया है।

जागरण संवाददाता, शक्तिफार्म (सितारगंज) : सड़क दुर्घटना में बैकुंठपुर के पूर्व प्रधान श्यामल सरकार का निधन हो गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया।

बैकुंठपुर के पूर्व ग्राम प्रधान 50 वर्षीय श्यामल सरकार पुत्र निरापद सरकार गुरुवार की रात अपने घर से किसी काम से ग्राम पांच क्वार्टर जा रहे थे। तभी पांच क्वार्टर गांव के पास बाइक सवार 20 वर्षीय युवक विश्वजीत सरकार ने श्यामल की बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विश्वजीत उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से शक्तिफार्म के ग्राम पांच क्वार्टर में अपने रिश्तेदार के यहां आया है। काफी चोट लगने के कारण श्यामल की स्थिति अत्यधिक गंभीर हो गई। स्वजन उन्हें उपचार के लिए सितारगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। इसके बाद स्वजन उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने श्यामल को मृत घोषित कर दिया, लेकिन इसके बाद भी स्वजन उन्हें एक अन्य अस्पताल ले गए। वहां भी चिकित्सकों ने श्यामल को मृत बता दिया, जिसके बाद स्वजन शव लेकर देर रात बैकुंठपुर पहुंचे।

उधर, श्यामल की मौत की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी संध्या रोते-रोते बेसुध हो गई। वहीं 20 व 22 वर्ष के दोनों पुत्र शक्ति व सूरज का पिता की मौत से रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह से ही काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। शुक्रवार को चौकी प्रभारी संजीत कुमार बैकुंठपुर पहुंचकर घटना की जानकारी कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मोटरसाइकिल की भिड़ंत में घायल हुए विश्वजीत को भी स्वजन उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए बताया जा रहा है उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक श्यामल किसान सेवा सहकारी समिति शक्ति फार्म के प्रशासक थे तथा लंबे समय तक राजनीतिक दल से जुड़े रहने के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़े थे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा, ऊधमङ्क्षसह नगर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गोपाल रावत, पूर्व विधायक किरण चंद्र मंडल, पूर्व विधायक नारायण पाल, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल, किशोर राय, गोङ्क्षवद तालुकदार, बहादुर ङ्क्षसह, जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह, नवतेजपाल ङ्क्षसह, भवतोष आचार्य, बहादुर ङ्क्षसह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी