लालकुआं में वन कर्मियों ने रेत की रॉयल्टी पर गिट्टी की चोरी पकड़ी, डंपर सीज, मुकदमा दर्ज

प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन पर डॉली रेंज लालकुंआ के वनकर्मियों ने गौला नदी से निर्गत रॉयल्टी की आड़ में क्रशर की गिट्टी का ढुलान करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है। वाहन को कब्‍जे में लेकर वन कर्मियों ने सीज कर दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:41 AM (IST)
लालकुआं में वन कर्मियों ने रेत की रॉयल्टी पर गिट्टी की चोरी पकड़ी, डंपर सीज, मुकदमा दर्ज
लालकुआं में वन कर्मियों ने रेत की रॉयल्टी पर गिट्टी की चोरी पकड़ी, डंपर सीज, मुकदमा दर्ज

लालकुआं, जागरण संवाददाता : प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन पर डॉली रेंज लालकुंआ के वनकर्मियों ने गौला नदी से निर्गत रॉयल्टी की आड़ में क्रशर की गिट्टी का ढुलान करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है।  वाहन को कब्‍जे में लेकर वन कर्मियों ने सीज कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 

बुधवार की देर शाम को वन विभाग की टीम शांतिपुरी बैरियर पर नियमित जांच कर रही थी। इस दौरान डंपर संख्या  uk04CB - 2867 की जांच की तो उसमें 10 एमएम की गिट्टी भरा हुआ था। जबकि वाहन में 19 जनवरी को गौला नदी के बेरीपड़ाव खनन निकासी गेट निर्गत रेता की रॉयल्टी बरामद की गई थी। वन विभाग की टीम ने वाहन को लालकुंआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। 

चालक तथा अज्ञात वाहन स्वामी विरुद्ध उपखनिज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि  प्रकरण की जांच की जा रही है। अवैध खनन व पातन  के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोग़ा दिनेश पंत, मनोहर जोशी, अर्जुन भाकुनी, किशन राम, मटरू  शामिल थे।

chat bot
आपका साथी