खटीमा में कमरे में मृत मिले वन दारोगा, पौड़ी गढ़वाल में थे तैनात

बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच उनकी गेंद वन दारोगा भदोला के कमरे में चली गई। बच्चे इसे लेने वहां पहुंचे तो वन दारोगा अचेत जमीन पर पड़े हुए थे। इस सूचना पर रेंजर राजेंद्र मनराल वन कर्मियों के साथ मौके पर गए जहां वन दारोगा मृत पाए गए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 11:05 PM (IST)
खटीमा में कमरे में मृत मिले वन दारोगा, पौड़ी गढ़वाल में थे तैनात
डा. केसी पंत ने बताया कि वन दारोगा भदोला की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

संवाद सहयोगी, खटीमा : खटीमा रेंज में तैनात वन दारोगा अपने ही कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 

वन दारोगा 46 वर्षीय राम प्रसाद भदोला पुत्र जापानी प्रसाद भदोला रेंज परिसर स्थित अपने कमरे में रहते थे। बुधवार की देर शाम रेंज कार्यालय परिसर में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच उनकी गेंद वन दारोगा भदोला के कमरे में चली गई। बच्चे इसे लेने वहां पहुंचे तो वन दारोगा अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए थे। इस सूचना पर रेंजर राजेंद्र मनराल वन कर्मियों के साथ मौके पर गए, जहां वन दारोगा मृत पाए गए। रेंजर मनराल ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों सहित पुलिस को दी। इस पर कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआइ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने मौके पर पहुंच वन कर्मियों से जानकारी ली। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के तहसील धूमाकोट ब्लॉक नैनीडांडा के गांव झुडगू निवासी वन दारोगा भदोला रेंज के चकरपुर अनुभाग दो में तैनात थे। देर रात घटना की सूचना पाने के बाद स्वजन यहां आ पहुंचे। मृतक वन अपने पीछे पत्नी सुनीता भदोला, पुत्र प्रियांजल व प्रियांशु को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। बाद में तहसीलदार यूसुफ अली, रेंजर मनराल, वन दारोगा संतोष भंडारी, धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह, मिथलेश ने अस्पताल पहुंच शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। शव को स्वजन अपने पैतृक घर ले गए हैं। डा. केसी पंत ने बताया कि वन दारोगा भदोला की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

chat bot
आपका साथी