मास्क पहनकर ही करना होगा ध्वजारोहण, जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार भव्य आयोजन नहीं होंगे। मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ध्वजारोहण करना होगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:11 PM (IST)
मास्क पहनकर ही करना होगा ध्वजारोहण, जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश
मास्क पहनकर ही करना होगा ध्वजारोहण, जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश

हल्द्वानी, जेएनएन : स्वतंत्रता दिवस पर इस बार भव्य आयोजन नहीं होंगे। मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ध्वजारोहण करना होगा। मंगलवार को डीएम सविन बंसल ने जिले में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

डीएम ने कहा कि तहसील, ब्लाक स्तर पर कोरोना के मानकों का पालन कराने की जिम्मेदारी एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों की होगी। वहीं सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों में सुबह नौ बजे झंडारोहण किया जाएगा। डीएम कार्यालय में ध्वजारोहण सुबह 9:30 बजे होगा। इस दौरान थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर एवं मास्क की पर्याप्त व्यवस्था रखनी होगी।

शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। सुबह 10 बजे 10:30 बजे तक ऐतिहासिक स्थलों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूॢतयों पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अॢपत करना होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व राज्य आंदोलन में शहीद के परिजनों के एसडीएम घर जाकर सम्मानित करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। बंद पड़े नालों, नालियों, गधेरों, सड़क, खुले प्लाटों की सफाई कराई जाए। अभियान में सभी संस्थानों का सहयोग लिया जाए। 15 अगस्त को ग्राम विकास विभाग की ओर से जिला कार्यालय नैनीताल व हल्द्वानी तहसील में संचालित हिलांस कम्युनिटी किचन का लोकार्पण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी