Corona Vaccination in Nainital : आज नैनीताल के इन केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्‍सीन, कल 50 केंद्रों में पांच हजार लोगों को लगा कोरोना टीका

Corona Vaccination in Nainital एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है। 45 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगा सकता है। 17 अप्रैल को भी वैक्सीनेशन अभियान 50 केंद्रों पर जारी रहेगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 02:18 PM (IST)
Corona Vaccination in Nainital : आज नैनीताल के इन केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्‍सीन, कल 50 केंद्रों में पांच हजार लोगों को लगा कोरोना टीका
शुक्रवार को जिले के 50 केंद्रों पर 5954 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी  : Corona Vaccination in Nainital : कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को जिले के 50 केंद्रों पर 5954 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया।

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है। 45 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगा सकता है। 17 अप्रैल को भी वैक्सीनेशन अभियान 50 केंद्रों पर जारी रहेगा। 

आज इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण 

हल्द्वानी स्थित बेस अस्पताल, महिला अस्पताल, हार्ट केयर सेंटर, मेडिकल कॉलेज पीसीआइ, एनाटॉमी, पांडे नवाड़, पॉलीशीट काठगोदाम शामिल है। इसके अलावा सीएचसी भीमताल, भवाली, कालाढूंगी, रामगढ़, सुयालबाड़ी, गरमपानी, कानिया, कोटाबाग, बेतालघाट में टीका लगेगा।  पीएचसी कानिया, मोटाहल्दू, पदमपुरी, पांडेनवाड़, पीरूमदारा, लालकुआं, बैलपड़ाव, ज्योलिकोट, दौलतपुर, मालनधानचौड़, चोरगलिया में भी टीकाकरण होगा। इसके अलावा बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल, जीबी पंत हॉस्टिपल नैनीताल, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, खनस्यूं, ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में भी टीका लगा सकेंगे। एसएडी भीड़ापानी, पहाड़पानी, रानीबाग, स्वास्थ्य केंद्र नथुवाखान, बबियाड़, नथुवाखान में भी निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। 

ये हैं निजी अस्पताल

हल्द्वानी के निजी अस्पतालों में बांबे अस्पताल, वेदांता नेत्रालय, सिटी हॉस्पिटल, नीलकंठ अस्पताल, ऊषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ, तिवारी मैटरनिटी सेंटर, विवेकानंद हॉस्पिटल, बृजलाल अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल, मैट्रिक्स अस्पताल, साईं अस्पताल, एसके नर्सिंग, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल व ब्रजेश अस्पताल रामनगर शामिल हैं। यहां पर 250 रुपये में टीकाकरण होगा। 

10 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हटे, 10 नए बने

नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहर में बने 10 कंटेनमेंट जोन हटा दिए गए हैं। वहीं 10 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें से नवाबी रोड कुल्यालपुरा, कलावती चौराहा मुरली परिसर, ब्लूसम स्कूल निकट जज फार्म, अमरावती कॉलोनी फेज टू, ज्ञानोदय स्कूल के सामने अमरावती कॉलोनी, आरके टैंट हाउस रोड गोकुलधाम की पहली गली, शारदा फैक्ट्री के पीछे काठगोदाम, श्याम गार्डन पीलीकोठी, पंत ग्रिल उद्योग एस बैंड के पास, साकेत विहार हिम्मतपुर, योगिता बैंक्वेट हाल अशोक विहार कठघरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी