अवैध चरस और स्मैक के साथ पांच लोग गिरफ्तार, लाखों में आंकी जा रही कीमत

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध चरस स्मैक एवं शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक वाहन को सीज किया

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:39 PM (IST)
अवैध चरस और स्मैक के साथ पांच लोग गिरफ्तार, लाखों में आंकी जा रही कीमत
अवैध चरस और स्मैक के साथ पांच लोग गिरफ्तार, लाखों में आंकी जा रही कीमत

जेएनएन/चम्पावत, जेएनएन : पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध चरस, स्मैक एवं शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक वाहन को सीज किया है। चरस और स्मैक के साथ पकड़े गए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है जबकि शराब के साथ पकड़े गए आरोपित के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  बरामद माल की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

शुक्रवार की शाम पाटी पुलिस एवं एसओजी टी ने कनवाड़ बैंड से 500 मीटर दूर मोटर साइकिल संख्या-डीएल 35 सीवी,0382 को रोककर चैकिंग की तो उसमें सवार चंदन सिंह पुत्र देव सिंह, निवासी ग्राम भेेटी, ढोलीगांव, जिला नैनीताल व संजय सिंह पुत्र पान सिंह, निवासी ग्राम वालिक जनपद चम्पावत से 4 किलो 440 ग्राम चरस पाई  गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पाटी थाने में 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 

पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा चरस पाटी क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों को ले जाई जा रही थी। इधर टनकपुर पुलिस ने ज्ञानखेड़ा पंचायत घर के पास से सलीम कुरैशी पुत्र जावेद कुरैसी निवासी वार्ड नंबर सात इमली पड़ाव और पंकज राय पुत्र हरीश राय, निवासी रायनगर चौड़ी थाना लोहाघाट को 4.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

दोनों के खिलाफ  08/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तीसरे घटनाक्रम में शारदा बैराज थाना बनबसा पुलिस ने मलेरिया नाले के पास बनी पुलिया से शरीफ कुरैशी पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी वार्ड नंबर पांच इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 60 पव्वे नेपाली मार्का शराब बरामद कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी