भारत से पेंशन लेकर जा रहे नेपाली पेंशनरों की जीप खाई में पलटी, पांच की मौत, छह की हालत गंभीर

भारत से पेंशन लेकर जा रहे नेपाली पेंशनरों की एक जीप नेपाल में झूलाघाट से लगभग सात किमी दूर सड़क से पलट कर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान हादसे में पांच लोगों की की मौत हो गई और छह घायल बताए जा रहे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:25 PM (IST)
भारत से पेंशन लेकर जा रहे नेपाली पेंशनरों की जीप खाई में पलटी, पांच की मौत, छह की हालत गंभीर
भारत से पेंशन लेकर जा रहे नेपाली पेंशनरों की जीप खाई में पलटी, पांच की मौत, छह की हालत गंभीर

पिथौरागढ़, जेएनएन : भारत से पेंशन लेकर जा रहे नेपाली पेंशनरों की एक जीप नेपाल में झूलाघाट से करीब सात किमी दूर सड़क से पलटकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा नेपाल के जुल्लाघाट से गोठलापानी बीच दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड संख्या 10 बुढ्ढा नामक स्थान हुआ। जीप खाई से होते हुए महाकाली नदी किनारे तक पहुंच गई। जीप में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और चालक सहित छह अन्य घायल हो गए।

इस समय पांच दिन के लिए भारतीय सेना में कार्य करने वाले नेपाली पूर्व सैनिकों की पेंशन के लिए भारत नेपाल को जोडऩे वाला पुल खुला है। मंगलवार को भारत से पेंशन लेकर कुछ पेंशनर्स पुल पार कर नेपाल पहुंचे। नेपाल के जुल्लाघाट से गोठलापानी जाने वाली जीप से घरों को लौटे। जीप जब झूलाघाट से लगभग सात किमी दूर दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड 10 के बुढ्ढा नामक स्थान पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर लगभग सौ से डेढ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई । जीप में सवार कलावती चंद 75 वर्ष निवासी सुनर्या ,बैतड़ी भगीरथ पांडेय 77 वर्ष निवासी पाटन नगरपालिका , पार्वती चंद 72वर्ष निवासी दशरथ चंद नपा बस्कोट , पार्वती देवी चंद 70 वर्ष निवासी सोहीऔर कृष्णलाल लावड 58 वर्ष निवासी दशरथ चंद नगरपालिका की मौत हो गई ।

यह जानकारी देते हुए जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक जनक बहादुर धामी ने बताया कि चालक सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रमुख प्रहरी नायब उपनिरीक्षक नारायण प्रसाद अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण जीप की तेज गति रही है। जीप चालक गोपाल कार्की को गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए धनगढ़ी अस्पताल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल भारत से पेंशन लेकर लौटे थे।

chat bot
आपका साथी