गदरपुर में कलेक्शन कर्मी से लूट में पांच बदमाश दबोचे, बाइक, ह‍थ‍ियार और रुपये बरामद

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पर्दाफाश करते हुए बताया गदरपुर में 30 जुलाई को सेटिंन क्रेडिट केयर नेटवर्क लि. के कलेक्शन कर्मी सूर्य प्रकाश की बाइक को टक्कर मार कर गिरा उससे 25 हजार रुपये लूट लिए थे। एसओजी के साथ चार टीमों का गठन किया गया था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:21 PM (IST)
गदरपुर में कलेक्शन कर्मी से लूट में पांच बदमाश दबोचे, बाइक, ह‍थ‍ियार और रुपये बरामद
पुलिस ने निशानदेही पर बाकी के दो लोगों को और दबोच उनके पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : गदरपुर में कलेक्शन कर्मियों के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कर पुलिस ने पांच आरेपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयोग की गई बाइक अवैध असलाह के साथ ही 14 हजार रुपये की धनराशि व लेनोवो कंपनी का टैब बरामद कर लिया।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पर्दाफाश करते हुए बताया गदरपुर में 30 जुलाई को सेटिंन क्रेडिट केयर नेटवर्क लि. के कलेक्शन कर्मी सूर्य प्रकाश की बाइक को टक्कर मार कर गिरा उससे 25 हजार रुपये लूट लिए थे। एसओजी के साथ चार टीमों का गठन किया गया था। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर चिन्हित किए गए आरोपितों में तीन लोगों को दबोच लिया। उन्होंने घटना में छह लोगों के शामिल होने की जानकारी दी तो पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाकी के दो लोगों को और दबोच उनके पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया।

पकडे गए आरोपितों ने अपने नाम जसेव पुत्र नक्शे अली निवासी भगवंत पुर थाना स्वार रामपुर उ.प्र., जतिन उर्फ जितेंद्र पुत्र विनोद निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा, हरमन प्रीत सिंह उर्फ हारुन पुत्र अंग्रेज सिंह निवाससी सैदनगर मुडिया थाना मिलक खानम रामपुर उ.प्र. उस्मान अली पुत्र रईस अहमद निवासी भगवंतनगर थाना स्वार रामपुर उ.प्र., जसवीर सिंह उर्फ पिल्लू पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी चंदनपुरा खानपुर पश्चिम गदरपुर बताया है। उन्होंने फरार आरोपित का नाम सुखविंदर पुत्र जीत सिंह निवाससी महेंदी नगर चूडमुडियो का डेरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर उ.प्र. बताया है। खुलासे के दौरान एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, एसपी क्राइम मिथलेश कुमार, सीओ बाजपुर वंदना वर्मा भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी