हल्द्वानी में पहले पत्नी को पीटा फिर महिला पुलिस से की अभद्रता, सख्ती होने पर मांगी माफी

कोरोना काल में गृह कलह की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी से विवाद होने पर उसकी पिटाई की। जब वह पुलिस के पास शिकायत करने गई तो वहां से महिल पुलिसकर्मी ने पति काे फोन कि तो वह पुलिसकर्मी से भी भिड़ गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:40 PM (IST)
हल्द्वानी में पहले पत्नी को पीटा फिर महिला पुलिस से की अभद्रता, सख्ती होने पर मांगी माफी
महिला कांस्टेबल ने आरोपित की जमकर फटकार लगाई।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पत्नी से मारपीट के बाद युवक ने महिला पुलिस कर्मी को भी फटकार लगा दी। बाद में गलती का अहसास हुआ तो युवक ने माफी मांगनी शुरू कर दी। फिलहाल महिला कांस्टेबल ने युवक को जाने दिया। कोरोना काल में गृह कलह की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों में अवसाद व गुस्सा हावी हाेता जा रहा है। इसी तरह से एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी से विवाद होने पर उसकी पिटाई की। जब वह पुलिस के पास शिकायत करने गई तो वहां से महिल पुलिसकर्मी ने पति काे फोन कि तो वह पुलिसकर्मी से भी भिड़ गया।

लालडांठ निवासी एक युवक का किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर युवक ने पत्नी को गाली देते हुए मारपीट कर दी। परेशान महिला रोती हुए बेटे के साथ कोतवाली पहुंच गई। महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद कांस्टेबल ने आरोपित पति से फोन पर कोतवाली आने को कहा। ऐसे में पति ने महिला कांस्टेबल से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। सकते में आई महिला कांस्टेबल ने पता किया तो मामला मुखानी थाना क्षेत्र का निकला। ऐसे में महिला कांस्टेबल ने पीडि़त महिला को मुखानी थाना जाने को कहा। इसी बीच आरोपित पति अपनी बहन के साथ कोतवाली पहुंच गया। जहां महिला कांस्टेबल ने आरोपित की जमकर फटकार लगाई। गलती का अहसास होने पर युवक बहाने बनाने लगा। फिलहाल महिला कांस्टेबल ने युवक को माफ कर दिया। कार्रवाई पूरी करने के लिए उसे मुखानी थाने पहुंचने को कहा।

पति पर लगाया मारपीट का आरोप

नारायण नगर, कुसुम खेड़ा से कोतवाली पहुंची महिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। नारायण नगर में वह मायके में रह रही है। कोतवाली में दी तहरीर में महिला ने कहा है कि उसकी शादी आठ साल पहले पति दीपक कुमार आर्य निवासी ग्राम खुटानी, भीमताल में हुआ। वर्तमान में वह धारी तहसील के पदमपुरी में रह रहे थे। आए दिन पति शराब के नशे में मारपीट करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी