आग से बचाव को किया जागरूक, 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा अग्निशमन सेवा सप्ताह

4 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह भी मनाया जा रहा है। जिसमें आग से सुरक्षा के लिए सभी को आवश्यक उपाय अपनाने का संदेश दिया जा रहा है। अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत बुधवार 14 अप्रैल को रैली के साथ की गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:58 PM (IST)
आग से बचाव को किया जागरूक, 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा अग्निशमन सेवा सप्ताह
अग्निशमन कर्मियों की शहादत को याद करने व लोगों की जागरूकता के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : गर्मी में बढ़ते तापमान व तेज हवाओं के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में आग से सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के कार्य में अग्निशमन विभाग लगा हुआ है। वहीं 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह भी मनाया जा रहा है। जिसमें आग से सुरक्षा के लिए सभी को आवश्यक उपाय अपनाने का संदेश दिया जा रहा है।

अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत बुधवार 14 अप्रैल को रैली के साथ की गई है। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने रैली को हरी झंडी दिखाकर कोतवाली के सामने से रवाना किया। यह रैली नैनीताल रोड होते हुए काठगोदाम, दमवाढूंगा, तल्ली बमौरी, कालाढूंगी, रामपुर रोड आदि क्षेत्रों से गुजरी। इस दौरान लोगों को रैली से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। बताया गया कि 20 अप्रैल तक लगातार अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर लीडिंग फायर मैन श्याम सिंह, गिरीश जोशी, प्रकाश मेर, गोपाल राम, जगदीप सिंह, जयप्रकाश आर्या, मंगत, संतोष जौहरी, परवेज खान, सचिन राणा, जितेंद्र कुमार, गिरवर सिंह आदि मौजूद थे।

66 फायरमैन हुए थे शहीद

लीडिंग फायरमैन श्याम सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल, 1944 को विक्टोरिया डाक मुंबई में सेना की विस्फोट सामाग्री से भरा पानी का जहाज आग की लपटों से घिर गया था। आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस मुंबई के 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर भेजे गए। साहस व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन 66 फायरमैन को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी। ऐसे में अग्निशमन कर्मियों की शहादत को याद करने व लोगों की जागरूकता के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी