ढिकुली रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का सामान जला, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह
ढिकुली के एक रेस्टोरेंट में तड़के आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अंधेरा होने व कमरों में धुंआ भरने से आग बुझाने में कर्मचारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा।
रामनगर, जागरण संवाददाता : ढिकुली के एक रेस्टोरेंट में तड़के आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ढिकुली गांव स्थित कार्बेट ट्रैप के रेस्टोरेंट में बुधवार सुबह चार बजे समीप ही रह रहे कर्मचारियों ने धुंआ उठते देखा। उन्होंने अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी।
अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आवश्यक उपकरणों से आग को बुझाने की मशक्कत शुरू हुई। बिजली का कनेक्शन काटने के बाद होज पाइप से पम्पिंग कर आग को काबू किया गया। अंधेरा होने व कमरों में धुंआ भरने से आग बुझाने में कर्मचारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा।
आग से रेस्टोरेंट का फर्नीचर, छत की सीलिंग, किचन का सामान, दीवारों की सीलिंग व वहां रखा सामान जल गया। रेस्टोरेंट के मालिक सिद्दीकी जरयाफ के मुताबिक आग से हुए नुकसान का वास्तविक आंकलन नहीं किया है। एक अनुमान के मुताबिक आग से तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट था।
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें