कैंची के लिए हत्या करने वाले आरोपित अनीस समेत तीन पर मुकदमा

बागजाला निवासी बुजुर्ग राजमिस्त्री की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित अनीस समेत तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:29 PM (IST)
कैंची के लिए हत्या करने वाले आरोपित अनीस समेत तीन पर मुकदमा
कैंची के लिए हत्या करने वाले आरोपित अनीस समेत तीन पर मुकदमा
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: बागजाला निवासी बुजुर्ग राजमिस्त्री की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान बुजुर्ग के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं मिली। पुलिस मामले में रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। गौलपार बागजाला निवासी यासीन ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि मंगलवार रात पड़ोस में रहने वाले टैक्सी संचालक अनीस ने उसके पिता नन्हे हुसैन के साथ मारपीट की। बेहोशी की हालत में यासीन पिता को लेकर एसटीएच पहुंचा। जहां उनकी मौत हो गई। आरोप है कि इसके बाद अनीस के परिजनों ने घर में घुसकर परिवार की महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की। एसओ कमाल हसन ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनीसुद्दीन उर्फ अनीस के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, भाई रइसुद्दीन व उसकी पत्‍‌नी शबीना पर घर में घुसकर मारपीट व धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टर्माटम के बाद बुजुर्ग का शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं आरोपित अब भी घर छोड़कर फरार है। सात माह में अनीस की सबसे दुश्मनी आरोपित मूल रूप से पीलीभीत के तुरकुनिया का रहने वाला है। सात माह पहले उसने मृतक के सामने मकान बनाया था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अनीस सभी से अभद्रता करता था। उसके व्यवहार से हर किसी को परेशानी थी। अनीस की भाभी ने घर में घुसकर मारपीट की लायबा ने बताया कि पिता को भाई अस्पताल पहुंचाने के बाद अनीस की भाबी रूशदा रिश्तेदारों के साथ जबरन घर में घुस गई। जिसके बाद इन लोगों ने यासीन की पत्‍‌नी रेहाना व उसकी बहन साकरा के कपड़े फाड़ने के साथ जमकर पीटा भी।
chat bot
आपका साथी