सरोवर नगरी नैनीताल में मकान किराये को लेकर दो पक्षों में मारपीट

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में भवन के किराये को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:51 AM (IST)
सरोवर नगरी नैनीताल में मकान किराये को लेकर दो पक्षों में मारपीट
सरोवर नगरी नैनीताल में मकान किराये को लेकर दो पक्षों में मारपीट

जासं, नैनीताल : मल्लीताल क्षेत्र में भवन के किराये को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक न्यू चार्टन लॉज निवासी सबीना का आरोप है कि उसके किरायेदार असलम ने बीते 14 माह से किराये का भुगतान नहीं किया है। शुक्रवार शाम जब वह किराया मांगने गई तो उसने उसके साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। इधर दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देकर कहा है कि सबीना और उसके पुत्रों ने किराया लेने और मकान खाली करने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। उनका कहना है कि बीते एक वर्ष तक वह कमरे का किराया सबीना को देते आ रहे थे, लेकिन जब उन्हें पता लगा कि उक्त भवन का वास्तविक मालिक कोई और है तब से वह वास्तविक मालिक को ही किराया देते आ रहे हैं। अब रंजिशन सबीना और उसके पुत्रों द्वारा अक्सर दु‌र्व्यहार किया जा रहा है। शुक्रवार को भी सबीना और उसके पुत्रों ने परिजनों से अभद्रता कर दी। एएसआइ सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 504 के तहत एनसीआर दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि किराएदारों और मकान मालिकों के बीच झगड़ों की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जहां किराएदार मकान मालिक के व्यवहार की शिकायत करता है, वहीं मकान मालिक के पास किराए की रकम को लेकर शिकायतें रहती हैं।

chat bot
आपका साथी