60 से 80 रुपये किलो बिक रही मेथी, सरसों की साग 40 से 50 रुपए किलो

ठंड के महीने में गर्म तासीर की सब्जियां लोगों की पहली पसंद होती हैं। जिसमें कई गुणों से युक्त मेथी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है लेकिन स्थिति यह है कि हरी मेथी का भाव भी अब गर्माहट देने लगा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:49 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:49 AM (IST)
60 से 80 रुपये किलो बिक रही मेथी, सरसों की साग 40 से 50 रुपए किलो
60 से 80 रुपये किलो बिक रही मेथी, सरसों की साग 40 से 50 रुपए किलो

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : ठंड के महीने में गर्म तासीर की सब्जियां लोगों की पहली पसंद होती हैं। जिसमें कई गुणों से युक्त मेथी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, लेकिन स्थिति यह है कि हरी मेथी का भाव भी अब गर्माहट देने लगा है। लंबे समय से हरी मेथी के पत्ते 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक बेचे जा रहे हैं। जबकि अन्य सब्जियां का हाल भी बेहाल है।

बाजार में सरसों या लाई के मुलायम पत्ते 40 से 50 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहे हैं। हरा धनिया का दाम बाजार में कम हुआ है। जिसे 40 से 50 रुपये किलो के भाव बेचा जा रहा है। पालक का बाजार भाव 25 से 30 रुपये प्रति किलो तक है। हरी प्याज 40 से 50 रुपये किलो बाजार में बिक रही है। लहसुन की पत्तियां 70 से 80 रुपये किलो के भाव हैं। मूली 25 से 30 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है।

मटर व बीन्स सबसे महंगे

बाजार में मटर व बीन्स के दाम भी शरीर में गर्माहट लाने में कारगर हैं। मटर के दाम लंबे समय बाद भी 100 रुपये किलो तक है। जबकि बीन्स के दाम 70 से 80 रुपये तक है। जबकि सामान्य चपटी सेम 30 से 40 रुपये किलो बिक रही है।

आलू टमाटर का भाव गिरा

हल्द्वानी मंडी में आलू व टमाटर का भाव गिरने से उपभोक्ताओं ने राहत महसूस की है। पुरानी आलू 20 तो नई 25 रुपये किलो के भाव बिक रही है। जबकि टमाटर 40 से 50 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। प्याज का दाम भी बाजार में कम होकर 40 के बजाय 35 रुपये किलो बिक रहा है। गोभी, लौकी, कद्दू, बैगन आदि 30 रुपये किलो के भाव बिक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी