Corbett National Park : एक नवंबर से खुलेगा फाटो पर्यटन जोन, दो शिफ्ट में 80 जिप्सियों का होगा संचालन

Corbett National Park के नए फाटो पर्यटन जोन एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। फाटो में जिप्सी सफारी शुरू करने को लेकर डीएफओ कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सफारी के सफल संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:22 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:22 PM (IST)
Corbett National Park : एक नवंबर से खुलेगा फाटो पर्यटन जोन, दो शिफ्ट में 80 जिप्सियों का होगा संचालन
Corbett National Park : एक नवंबर से खुलेगा फाटो पर्यटन जोन, दो शिफ्ट में 80 जिप्सियों का होगा संचालन

रामनगर, जागरण संवाददाता : Corbett National Park के नए फाटो पर्यटन जोन एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। फाटो में जिप्सी सफारी शुरू करने को लेकर डीएफओ कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सफारी के सफल संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सफारी कार्बेट पार्क के नियम के तहत ही होगी। ऐसे में पर्यटकों को अब सीटीआर में एक नए जोन में भी जंगल सफारी का मौका होगा।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया गया है। सोमवार को डीएफओ बीएस शाही के कार्यालय में विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिप्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में एक नवंबर से फाटो में जिप्सी सफारी शुरू करने का निर्णय लिया गया। रोजाना सुबह शाम को 40-40 जिप्सी से पर्यटकों को सफारी कराने, मालधन से ही पर्यटकों को प्रवेश कराने को लेकर चर्चा की गई।

इसके अलावा सौ रामनगर व सौ मालधन के लोगों की जिप्सियों का पंजीकरण किया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि अभी डे सफारी कराई जाएगी। इसके बाद नाइट स्टे भी पर्यटकों के लिए शुरू किया जाएगा। तय हुआ कि बाद में इस जोन के लिए जिप्सियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। विधायक ने कहा कि लोगों की रोजगार देने के लिए नए जोन को खोला गया है। मालधन गांव कर युवाओं को इसका लाभ मिलेगा व रोजगार से जुड़ सकेंगे। बैठक में फाटो के रेंजर देवेंद्र रजवार, रेंजर राजकुमार, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, वीरेंद्र रावत, पूरन नैनवाल, कमल किशोर, हरीश दफौटी, नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी