राज्य भंडारण निगम के ई-टेंडर के दौरान पिता-पुत्र ने फाड़े दस्तावेज, कमेटी सदस्यों पर बनाया दबाव

रुद्रपुर में उत्तराखंड राज्य भंडारण निगम में चल रहे ई-टेंडर प्रक्रिया के दौरान मुरादाबाद निवासी पिता-पुत्र ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कमेटी सदस्यों को अपने बिड पास कराने का दबाव बनाने के साथ ही दस्तावेज भी फाड़ दिए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:51 PM (IST)
राज्य भंडारण निगम के ई-टेंडर के दौरान पिता-पुत्र ने फाड़े दस्तावेज, कमेटी सदस्यों पर बनाया दबाव
राज्य भंडारण निगम के ई-टेंडर के दौरान पिता-पुत्र ने फाड़े दस्तावेज, कमेटी सदस्यों पर बनाया दबाव

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : उत्तराखंड राज्य भंडारण निगम में चल रहे ई-टेंडर प्रक्रिया के दौरान मुरादाबाद निवासी पिता-पुत्र ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कमेटी सदस्यों को अपने बिड पास कराने का दबाव बनाने के साथ ही दस्तावेज भी फाड़ दिए। इस मामले की शिकायत पुलिस से कार आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड राज्य भंडारण के कमेटी के सदस्य अमरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, बबीता रावत, मुकेश बावरा ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि शनिवार को राज्य भंडारण निगम में विभिन्न भंडारगृह के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी पिता पुत्र टेंडर प्रक्रिया के लिए बनाए गए गोपनीय कक्ष में पहुंच गए। इस दौरान पिता-पुत्र ने कमेटी के सदस्यों और अध्यक्ष को अपनी बिड पास कराने के लिए जबरन दबाव बनाने का प्रयास किया।

साथ ही टेंडर प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज भी फाड़ दिए। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कमेटी के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया। यह देख वहां मौजूद ठेकेदार व स्टाफ ने बीच बचाव कराया। उन्होंने पुलिस से आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी