ऊधमसिंह नगर में तेजी से फैल रहा संक्रमण, 11 बजे तक 523 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

अब तक सबसे अधिक पॉजिटिव मंगलवार को 587 आए थे बुधवार की सुबह 1100 बजे तक फिर से संक्रमित की संख्या 500 पार कर चुका है। कल देर रात से लेकर सुबह 11 बजे तक जनपद में 523 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:58 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर में तेजी से फैल रहा संक्रमण, 11 बजे तक 523 कोरोना संक्रमित, एक की मौत
रूद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से हड़कंप मचा है।

ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर : जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है अब तक सबसे अधिक पॉजिटिव मंगलवार को 587 आए थे बुधवार की सुबह 11:00 बजे तक फिर से संक्रमित की संख्या 500 पार कर चुका है। कल देर रात से लेकर सुबह 11 बजे तक जनपद में 523 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा लगभग 12 हजार से अधिक पहुंच चुका है। जनपद में 1891 एक्टिव मरीज है। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक 2430 सैम्पल भेजे थे। मंगलवार देर रात एवं बुधवार की रिपोर्ट आने पर काशीपुर में 272, खटीमा 103, सितारगंज 28, किच्छा 31, रूद्रपुर 30, गदरपुर 11, बाजपुर में 24 जबकि जसपुर में 14 संक्रमित मिले हैं। अधिकांश संक्रमित मरीजो को होम आइसोलेशन कर दिया गया है। वही रूद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। मृतक गदरपुर का रहने वाला था। कल उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। उप्र से सटा जिला होने के नाते और कुमाऊं में प्रवेश करने के लिए ऊधमसिंह नगर से ही गुजरना पड़ता है। इस दौरान जांच भी की जाती है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी