वाहन से क्षतिग्रस्त हुआ बिजली मीटर और तार, विरोध करने पर किसान को लीठी से पीटा

खनन वाहन से बिजली का मीटर और तार टूटने को लेकर हुए विवाद में सात खनन माफियाओं ने किसान पर लाठी- डंडे लोहे की रॉड और तमंचा लेकर हमला कर दिया। घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उसका इलाज कराया गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:41 PM (IST)
वाहन से क्षतिग्रस्त हुआ बिजली मीटर और तार, विरोध करने पर किसान को लीठी से पीटा
वाहन से क्षतिग्रस्त हुआ बिजली मीटर और तार, विरोध करने पर किसान को लीठी से पीटा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : खनन वाहन से बिजली का मीटर और तार टूटने को लेकर हुए विवाद में सात खनन माफियाओं ने किसान पर लाठी- डंडे, लोहे की रॉड और तमंचा लेकर हमला कर दिया। घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उसका इलाज कराया गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि 21 जुलाई रात लगभग 11 बजे खनन माफिया सोनू, आकाश, सचिन निवासी ब्रह्मपुरा ने खनन वाहन से उनके घर के बाहर लगा बिजली का मीटर तोड़ दिया। जिससे उनके घर की बिजली ठप हो गई। उन्होंने बाहर आकर खनन माफिया को खरी-खोटी सुनाई तो वह गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगा। खनन माफिया उस समय तो मौके पर चले गए।

अगले ही दिन 22 जुलाई को शाम लगभग चार बजे सफेद रंग के महिंद्रा मार्शल गाड़ी से आए खनन माफिया सोनू, मोनू, बादल, आकाश, सूरज विकास, सचिन निवासी ग्राम ब्रह्मनगर धकियाकला सहित सात लोगों ने लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और तमंचा लेकर हमला कर दिया। यह घटना एचएसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल ढकिया नंबर एक के पास की है। पिटाई में उनके हाथ, पैर, पेट, टांग और हिप्स में चोटें आई हैं। उनका मोबाइल और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सरकारी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। तहरीर के आधार पर मंगलवार रात कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी