बाजपुर में बारिश से उफनाई गड़री नदी में बहा किसान, गोताखोर टीम कर रही खोजबीन

सोमवार की देर सायं ग्राम झारखंडी निवासी किसान रामदत्त भट्ट (40) पुत्र पदमादत्त भट्ट बरहैनी बाजार से पैदल घर लौट रहे थे। उन्होंने गड़री नदी को पार करना चाहा रामदत्त अपने आपको संभाल नहीं पाए तथा पानी के तेज बहाव के साथ नदी में बह गए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:37 PM (IST)
बाजपुर में बारिश से उफनाई गड़री नदी में बहा किसान, गोताखोर टीम कर रही खोजबीन
नदी में बढ़े जल स्तर व अंधेरा होने की वजह से ढूंढ़-खोज में दिक्कत हो रही है।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : देर सायं बाजार से घर लौटते वक्त गड़री नदी में अचानक आए तेज बहाव में एक किसान बह गया। जानकारी से स्वजनों में कोहराम मच गया है तथा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने व्यक्ति की तलाश प्रारंभ कर दी है, लेकिन नदी में बढ़े जल स्तर व अंधेरा होने की वजह से ढूंढ़-खोज में दिक्कत हो रही है।

पर्यवतीय क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते विकासखंड क्षेत्र से होकर गुजर रही सभी नदियां उफान पर हैं जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने भी हाई अलर्ट जारी कर रखा है। सोमवार की देर सायं ग्राम झारखंडी निवासी किसान रामदत्त भट्ट (40) पुत्र पदमादत्त भट्ट बरहैनी बाजार से पैदल घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उन्होंने गड़री नदी को पार करना चाहा अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया और रामदत्त अपने आपको संभाल नहीं पाए तथा पानी के तेज बहाव के साथ नदी में बह गए। इसकी जानकारी से स्वजनों में कोहराम मच गया तथा पूरे गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच जानकारी से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

आनन-फानन ही कोतवाल रमेश तनवार, एसएसआई राहुल राठी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और पुलिस के गोताखोरों की मदद से रामदत्त की खोजबीन शुरू कर दी गई, लेकिन नदी का जलस्तर अधिक होने व अंधेरा होने की वजह से गोताखोर टीम को रेस्क्यू अापरेशन में परेशानी हो रही है। देर रात समाचार लिखे जाने तक रामदत्त का कोई पता नहीं चल सका था, अलबत्ता पुलिस प्रशासन व ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर डटे हुए थे।

chat bot
आपका साथी