आइएसबीटी को लेकर फिर शुरू हुई कवायद, तीनपानी में वन विभाग की जमीन पर है प्रस्तावित

हल्द्वानी समेत पूरे कुमाऊं के लिए बहुप्रतिक्षित आइएसबीटी की उम्मीद में शनिवार को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ. पराग मधुकर धकाते के दौरे से पंख लग गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:48 AM (IST)
आइएसबीटी को लेकर फिर शुरू हुई कवायद, तीनपानी में वन विभाग की जमीन पर है प्रस्तावित
आइएसबीटी को लेकर फिर शुरू हुई कवायद, तीनपानी में वन विभाग की जमीन पर है प्रस्तावित

हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी समेत पूरे कुमाऊं के लिए बहुप्रतिक्षित आइएसबीटी की उम्मीद में शनिवार को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ. पराग मधुकर धकाते के दौरे से पंख लग गए हैं। इस दौरान को वन विभाग की जमीन को परिवहन विभाग को हस्तांतरण के अंतिम चरण में पहुंचने के तौर पर भी देखा जा रहा है। डॉ. धकाते ने दौरे के साथ ही अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रायल को भी भेज दी है।

भाजपा सरकार के गौलापार से आइएसबीटी बनाने का काम रोकने के बाद तीनपानी में मुक्त विवि के पास वन विभाग की 10 हेक्टेयर वन भूमि चयनित की गयी। परिवहन विभाग ने भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। वन विभाग जमीन हस्तांतरण के लिए औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। हाल में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बने वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ. पराग मधुकर धकाते शनिवार को वन विभाग व परिवहन विभाग के अफसरों के साथ प्रस्तावित आइएसबीटी स्थल की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे।

डॉ. धकाते ने बताया कि जमीन पर आइएसबीटी के साथ ही वर्कशाप, हास्पिटल, रेस्टाेरेंट व होटल भी प्रस्तावित हैं। अगर तीनपानी में आइएसबीटी बना तो पूरे कुमाऊं के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि आइएसबीटी स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गयी है। जल्द ही केंद्रीय वन एवं प्रर्यावरण मंत्रालय से जमीन हस्तांरण की सैद्धांतिक अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी कर अंतिम स्वीकृति की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तराई पूर्वी के डीएफओ नितेश मणि त्रिपाठी, तराई केंद्रीय की डीएफओ अभिलाषा सिंह, हल्द्वानी डिवीजन के डीएफओ कुंदन कुमार और संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा भी मौजूद रहे।

आईएसीबटी अब तक

- 2015 में गौलापार में वन विभाग की जमीन परिवहन विभाग को मिली - 14 अक्टूबर 2015 को गौलापार में आइएसबीटी निर्माण का शिलान्यास हुआ - मई 2017 में जमीन के खुदान के दौरान कंकाल निकले - जून 2017 में भाजपा सरकार ने काम पर रोक लगायी - सितंबर 2017 को परिवहन सचिव ने आइएसबीटी के लिए तीन स्थानों का निरीक्षण किया - 13 अगस्त 2018 को परिवहन मंत्री ने तीनपानी में आइएसबीटी निर्माण पर मुहर लगायी

यह भी पढें

मौसेरे भाई का हत्यारोपित बदमाश हथकड़ी समेत अस्‍पताल से फरार, काेरोना जांच को पहुंचा था हास्पिटल 

chat bot
आपका साथी