सूखाताल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की कवायद शुरू, डीडीए व अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नैनी झील का कैचमेंट माना जाने वाला सूखाताल जल्द टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा। जिला विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने अन्य कर्मियों के साथ झील का मौका मुआयना कर कार्य योजना तैयार की।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:58 PM (IST)
सूखाताल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की कवायद शुरू, डीडीए व अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सूखाताल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की कवायद शुरू, डीडीए व अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नैनीताल, जागरण संवाददाता : नैनी झील का कैचमेंट माना जाने वाला सूखाताल जल्द टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा। जिला विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने अन्य कर्मियों के साथ झील का मौका मुआयना कर कार्य योजना तैयार की। मंगलवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, नगर पालिका ऊर्जा निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारी अधिकारियों ने सूखाताल झील का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने झील को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की। 

पंकज उपाध्याय ने बताया कि करीब 26 करोड़ से झील का पुनर्जीवन व सुंदरीकरण कार्य किया जाना है। जिसमें पानी के एकत्रीकरण के साथ ही रेलिंग लगाने समेत अन्य कार्य किए जाने हैं। बताया कि झील के भर जाने पर उसके ड्रेनेज को लेकर समस्या खड़ी ना हो इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। 22 जनवरी को कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी इस संबंध में बैठक लेने वाले हैं। जिसको लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एचसी भारती, ईओ अशोक वर्मा, डीडीए सहायक अभियंता सीएम साह, ऊर्जा निगम एसडीओ प्रियंक पांडे, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती, कमल जोशी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी