बिना ऑनलाइन पंजीकरण के परीक्षा संभव नहीं, महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी

विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। बिना इसके छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाएंगे। स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दिसंबर में छात्र-छात्राओं ने ऑफ लाइन आवेदन जमा करके प्रवेश लिए थे। अब ऐसे छात्रों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण भी कराना होगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:20 PM (IST)
बिना ऑनलाइन पंजीकरण के परीक्षा संभव नहीं, महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी
25 जनवरी तक ही विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गई है।

जागरण संवाददाता, रामनगर : महाविद्यालय में ऑफलाइन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब अपना ऑनलाइन प्रवेश भी कराना होगा। इसक लिए उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। बिना इसके छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाएंगे। स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दिसंबर में छात्र-छात्राओं ने ऑफ लाइन आवेदन जमा करके प्रवेश लिए थे। अब ऐसे छात्रों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण भी कराना होगा।

छात्र कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे। इससे छात्रों का पूरा डाटा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा हो जाएगा। इसके बाद उन्हें पंजीकरण संख्या आवंटित हो जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से 25 जनवरी तक ही विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद ही छात्रों का प्रवेश वैध माना जाएगा। पंजीकरण के बाद ही छात्र अपने परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे।

बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र 18 व 19 जनवरी, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र 20 व 21 जनवरी, बीए प्रथम वर्ष के छात्र 22 व 23 जनवरी तथा स्नातकोत्तर एवं समस्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्र 24 एवं 25 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण केक बाद ही परीक्षा आवेदन पत्र व फीस जमा होने के बाद ही उन्हें परीक्षा मेें बैठने की अनुमति होगी।

chat bot
आपका साथी