चौखुटिया में आपा खोए पूर्व सैनिक ने पत्नी को मार डाला, बेटे ने दी पिता के खिलाफ तहरीर

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लाॅक के महाकालेश्वर पट्टी के छाना गांव में पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। लहूलुहान महिला ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। आरोपित पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST)
चौखुटिया में आपा खोए पूर्व सैनिक ने पत्नी को मार डाला, बेटे ने दी पिता के खिलाफ तहरीर
चौखुटिया में आपा खोए पूर्व सैनिक ने पत्नी को मार डाला, बेटे ने दी पिता के खिलाफ तहरीर

चौखुटिया (अल्मोड़ा) जागरण संवाददाता : अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लाॅक के महाकालेश्वर पट्टी के छाना गांव में पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। लहूलुहान महिला ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। आरोपित पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई गई थी। जिस कारण आपा खोए पूर्व सैनिक ने पत्नी की ही हत्या कर दी।

सनसनीखेज घटना बीती रविवार देर शाम की है। बताते हैं कि ब्लॉक मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर बसभीड़ा पोस्ट के पार छाना गांव निवासी पूर्व सैनिक 64 वर्षीय प्रयाग सिंह बिष्ट का अपनी पत्नी देवकी देवी (57) के साथ बहस हो गई। पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रूप से कमजोर थी। बगैर बताए घर से इधर उधर घूमने पर प्रयोग सिंह को एतराज हुआ तो समझाने लगा। इस पर देवकी देवी उल्टा पति पर ही बिफर पड़ी। घर से कुछ दूर खेत के पास बहस बढऩे पर वह आपा खो बैठा। पास ही रखी लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारी। गंभीर चोट लगनेे के कारण महिला मौके पर ही गिर पड़ी। अफरा तफरी के बीच लहूलुहान महिला को मकान के प्रथम तल पर ले जाया गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। रात में मामला दबा रहा।

सोमवार को मृतका के पुत्र योगेश सिंह ने थाने में सूचना के साथ ही पिता के खिलाफ तहरीर दी। एसओ अशोक कांडपाल मय फोर्स गांव पहुंचे। कमरे में रखा शव सुपुर्दगी में लेकर रानीखेत पोस्टमार्टम को भेजा गया। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली गई। आरोपित पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर शाम को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बोरा के अनुसार मियां बीवी में घर के पास खेत में कहासुनी हुई थी। इधर आरोपित को मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी