अपने ही घर में कर डाली चोरी, पहुंचा जेल

सेंचुरी पेपर मिल कर्मी के घर से लाखों रुपये व जेवरात की चोरी के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:00 AM (IST)
अपने ही घर में कर डाली चोरी, पहुंचा जेल
अपने ही घर में कर डाली चोरी, पहुंचा जेल

संवाद सहयोगी, लालकुआं : सेंचुरी पेपर मिल कर्मी के घर से लाखों रुपये व जेवरात की चोरी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड बुलाने के साथ ही फोरेंसिक जाच की गई। शाम को पुलिस जाच में आरोपित पीड़ित का बेटा ही निकला। ऐसे में पुलिस ने घर में ही चोरी के आरोप में घर के सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सेंचुरी पेपर मिल की 25 एकड़ कालोनी में रहने वाले मिल कर्मी लक्ष्मण सिंह 16 फरवरी को अपनी बहन की बेटी के विवाह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। गुरुवार की सुबह जैसे ही वह लखनऊ से सपरिवार लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर से करीब चार लाख रुपये के जेवरात व नकदी चोरी चली गई थी। लक्ष्मण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धारा 457 और 380 आइपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड बुलाकर पूरी घटना की बारीकी से जाच की गई। प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़ित लक्ष्मण सिंह के बेटे किशन सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि परिवार के लखनऊ चले जाने के बाद उसने अपने ही घर की तिजोरी से नकदी व जेवरात गायब कर दिए। जिसके बाद उसे चोरी की घटना दिखाने के लिए जहा अपने ही घर का ताला तोड़ दिया। वहीं घर का सामान भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित ने सारे पैसे खर्च कर दिए थे जबकि जेवर बरामद कर लिए गए है। पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव मोहन एवं कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आरोपित के पास से पुलिस ने 30 ग्राम सोना, तीन सोने के कंगन, मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी