कार्यबहिष्कार पर डटे पर्यावरण मित्रों ने किया प्रदर्शन, चम्पावत समेत टनकपुर में दूसरे दिन भी धरना जारी

जिले के पर्यावरण मित्रों का कार्यबहिष्कार बुधवार को भी जारी रहा। नगर पालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों के बाहर उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। हड़ताल के कारण चम्पावत लोहाघाट टनकपुर व बनबसा नगरों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:57 PM (IST)
कार्यबहिष्कार पर डटे पर्यावरण मित्रों ने किया प्रदर्शन, चम्पावत समेत टनकपुर में दूसरे दिन भी धरना जारी
चम्पावत नगर पालिका कार्यालय के बाहर भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के पर्यावरण मित्रों का कार्यबहिष्कार बुधवार को भी जारी रहा। नगर पालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों के बाहर उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। हड़ताल के कारण चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर व बनबसा नगरों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

वक्ताओं ने स्थानीय निकायों व अन्य विभागों में सफाई कर्मचारियों के स्थायी पदों की भर्ती शुरू करने, संविदा मोहल्ला स्वच्छता समिति, दैनिक वेतन, आउटसोर्स व उपनल से तैनात कमचारियों को नियमित करने, अकेन्द्रित और केंद्रित कर्मचारियों की नियमावली में संशोधन कर पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक आदि पदों पर पदोन्नत करने, मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन कर मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने समेत अन्य मांगे प्रमुखता से रखीं।

चम्पावत नगर पालिका कार्यालय के बाहर भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। सफाई न होने से बाजारों में गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है। टनकपुर में गंदगी के ढेरों से दुर्गन्ध आनी शुरू हो गई है। टनकपुर पालिका के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने शीघ्र मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में शंकर लाल, मधुसूधन, सोमपाल, मधु देवी, गीता, सीमा, ललिता, नंद किशोर, राम लाल, सुनील कुमार, राजू कुमार, रमेश, रामदास, संदीप कुमार, राम प्रकाश, लोहाघाट में नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष सतीश बाल्मिकी, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार, दीपक, सुनील, गीता देवी, बनबसा में शाखा अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर, सनी वाल्मीकि, सुनील वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि, करन वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि, राज किरण वाल्मीकि, अभय वाल्मीकि, विजयपाल वाल्मीकि, सागर वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि, सोनी, नीलम, कमलेश, शानू, लक्ष्मी, नरेश विश्वकर्मा, कालीचरण आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी