नैनीताल में मांगों को लेकर विरोध में उतरे ऊर्जा निगम कर्मी, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अपनी व‍िभ‍िन्‍न मांगों को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तमाम कर्मचारी मल्लीताल स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। उन्‍होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:06 PM (IST)
नैनीताल में मांगों को लेकर विरोध में उतरे ऊर्जा निगम कर्मी, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
अवर अभियंताओं के ग्रेडपे बढ़ाने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा निगम कर्मचारी विरोध में उतर गए हैं। कर्मचारियों ने मल्लीताल स्थित कार्यालय में बैठक कर आगामी विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय की। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मंगलवार को उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तमाम कर्मचारी मल्लीताल स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से संगठन पुरानी पेंशन योजना लागू करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, कर्मियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्ते देने, अभियंता व अवर अभियंता संवर्ग में नियमित भर्ती करने, तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मियों को वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता दिए जाने, अवर अभियंताओं के ग्रेडपे बढ़ाने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मगर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।

कर्मियों ने कहा कि यदि सरकार द्वारा मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कार्य बहिष्कार के दौरान यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो सरकार ही उत्तरदाई होगी। इस दौरान रघुनाथ सिंह, उमेश मेहता, रमेश सिंह, दीप, अर्चना, विनोद सिंह, योगिता भाकुनी, विनोद, रमेश बिष्ट, नवीन, हरीश भट्ट, गजेंद्र, राजू, सूरज, रमेश चंद्र, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र, पानू, रुबीन खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी