अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में सोमवार से इमरजेंसी सेवाएं शुरू, पहाड़ के लोगों को मिलेगी राहत

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में सोमवार से आपातकालीन सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। रोगियों की सामान्य से लेकर अहम जांच होंगी। उन्हें भर्ती किया जाएगा। सर्जरी भी की जाएगी। मरीजों को भर्ती करने के लिए 240 इंडोर बेड तैयार कर लिए गए हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:07 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:07 AM (IST)
अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में सोमवार से इमरजेंसी सेवाएं शुरू, पहाड़ के लोगों को मिलेगी राहत
विभागाध्यक्षों समेत 40 से ज्यादा सीनियर व जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की टीम मुस्तैद कर दी गई है।

संवाद सूत्र, अल्मोड़ा : बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे पर्वतीय जिलों के बाशिंदों के लिए सुकून भरी खबर है। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (अल्मोड़ा मेडिकल कालेज) में सोमवार से आपातकालीन सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। रोगियों की सामान्य से लेकर अहम जांच होंगी। उन्हें भर्ती किया जाएगा। सर्जरी भी की जाएगी। मेडिकल कालेज प्रशासन ने विभागवार ओपीडी व आपातकालीन सेवा के लिए शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया है। 

राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के अधीन बेस चिकित्सालय के नवनिर्मित मेडिकल कालेज ब्लॉक में मरीजों को भर्ती करने के लिए 240 इंडोर बेड तैयार कर लिए गए हैं। ताकि सोमवार यानी 27 सितंबर से शुरू होने जा रही इमरजेंसी सेवा के दौरान जरूरत पडऩे पर रोगियों को भर्ती कर उपचार शुरू किया जा सके। आपातकाल व महिला रोग से संबंधित 30-30 बेड की व्यवस्था भी कर ली गई है। इमरजेंसी व ओपीडी के निर्बाध संचालन को विभागाध्यक्षों समेत 40 से ज्यादा सीनियर व जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की टीम मुस्तैद कर दी गई है। सोमवार से एमएस डा. अजय आर्या के संचालन में यहां आपातकालीन सेवाएं शुरू हो जाएंगी। प्राचार्य ने व्यवस्थाओं का जायजा ले टीम का हौसला बढ़ाया। 

ओपीडी में ये रहेंगे मुस्तैद 

= जनरल मेडिसिन : एचओडी प्रोफेसर डा. एसआर सक्सेना, डा. मकरंद, डा. अशोक कुमार, डा. जैनेंद्र, डा. अरुण कुमार व डा. राजीव (असिस्टेंट प्रोफेसर)

बाल रोग विभाग

डा. अजय कुमार व अमित सिंह

त्वचा रोग

डा. श्रुति बरनवाल एसोसिएट प्रोफेसर

चेस्ट-टीबी

एसोसिएट प्रोफेसर डा. डीसी पुनेरा

सर्जरी विभाग 

एचओडी प्रोफेसर डा. केदार सिंह शाही, एसोसिएट प्रोफेसर डा. पंकज वर्मा व डा. एएसएन राव, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मालविका सेवॉय, डा. विकास गुप्ता व डा. चंद्रेश गंगवार

आर्थो विभाग 

एचओडी प्रोफेसर डा. शैलेंद्र सिंह भंडारी

ईएनटी

असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अमित आर्या 

गाइनी विभाग

एचओडी प्रोफेसर डा. उषा रावत व डा. श्वेता असिस्टेंट प्रोफेसर

एनिस्थीसिया

एचओडी प्रोफेसर डा. प्रो. गीता भंडारी, आदित्य चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर

प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि सोमवार से इमरजेंसी सेवा के साथ ही रोगियों को भर्ती करना शुरू कर देंगे। सामान्य व महत्वपूर्ण जांच भी की जाएंगी। जल्द ब्लड बैंक खोलने जा रहे हैं। मरीजों की जरूरत के अनुसार मेडिकल कालेज की यूनिट उपलब्ध रहेगी। एनएमसी का दौरा कभी भी हो सकता है। मान्यता के लिए भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी