गौलापार में हाथियाें ने फिर मचाया उत्पाद, मक्के की फसल रौंदी Nainital News

गौलापार के गांवों में हाथियों का आतंक थमने का नाम ले रहा। रविवार रात देवलातल्ला व कुंवरपुर ग्राम पंचायत में घुसे हाथियों ने खेत में खड़ी मक्के की फसल को रौंद दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:20 PM (IST)
गौलापार में हाथियाें ने फिर मचाया उत्पाद, मक्के की फसल रौंदी Nainital News
गौलापार में हाथियाें ने फिर मचाया उत्पाद, मक्के की फसल रौंदी Nainital News

हल्द्वानी, जेएनएन : गौलापार के गांवों में हाथियों का आतंक थमने का नाम ले रहा। रविवार रात देवलातल्ला व कुंवरपुर ग्राम पंचायत में घुसे हाथियों ने खेत में खड़ी मक्के की फसल को रौंद दिया। ग्रामीणों के एकजुट होकर हल्ला मचाने पर हाथी जंगल की तरफ दौड़ गए। लोगों के मुताबिक एक हाथी मुख्य सड़क तक पहुंच गया था।

गौलापार के गांव सूखी नदी से सटे हुए हैं। जिस वजह से वहां वन्यजीवों का आतंक बना रहता है। हाल में कई गांव में गुलदार तक पहुंचने शुरू हो गए थे। मगर पिछले दस दिन से शांति है। कुंवरपुर की ग्राम प्रधान चित्रा बिष्ट ने बताया कि रविवार रात हाथी खेतों में पहुंच गए। जानकारी मिलने पर गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इससे पूर्व गौलापार व चोरगलिया के जंगल में दो लोग हाथी के हमले में जान भी गंवा चुके हैं। ग्राम प्रधान चित्रा ने वन विभाग से नियमित गश्त की मांग की है।

chat bot
आपका साथी