मरम्मत के कारण लालकुआं में पांच घंटे गुल रहेगी बिजली, सुबह ही निपटा लें जरूरी काम

ऊर्जा निगम के 33केवी बिजली घर लालकुआं में शुक्रवार को सीटीपीटी बदलने व अन्य मरम्मत का काम होंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:03 PM (IST)
मरम्मत के कारण लालकुआं में पांच घंटे गुल रहेगी बिजली, सुबह ही निपटा लें जरूरी काम
मरम्मत के कारण लालकुआं में पांच घंटे गुल रहेगी बिजली, सुबह ही निपटा लें जरूरी काम

हल्द्वानी, जेएनएन : ऊर्जा निगम के 33केवी बिजली घर लालकुआं में शुक्रवार को सीटीपीटी बदलने व अन्य मरम्मत का काम होंगे। इससे बिजली घर से जुड़े 11केवी के शास्त्री नगर, गांधी नगर, हल्दूचाैड़, कार रोड, घोड़ा नाला व बमेठा बंगर फीडरों को बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण अमित आनंद ने बताया कि लालकुआं बिजली घर के पांच फीडरों से जुड़े सभी इलाकों में पांच घंटे की कटौती की जाएगी। करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती से कुछ समस्याएं आएंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से विद्युत कटौती के दौरान सहयोग की अपील की है।

गांधीनगर और आजादनगर वालों ने 18 घंटे झेला बिजली संकट

कालाढूंगी चौराहा बिजली घर में खराबी आने से बुधवार शाम ठप हुई आपूर्ति गुरुवार दोपहर दो बजे तक पूरी तरह बहाल हो पायी। बिजली घर में खराबी से गांधीनगर और आजादनगर फीडर से जुड़े सात हजार उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली का संकट झेलना पड़ा। कालाढूंगी चौराहा बिजली घर में खराबी से बुधवार शाम आधा शहर अंधेरे में डूब गया था। बिजली घर के आठ फीडरों में से कालाढूंगी चौराहा, नैनीताल रोड, गांधीनगर और आजादनगर फीडर को आपूर्ति ठप हो गयी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी शहर देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि नैनीताल रोड और कालाढूंगी चौराहा फीडर की आपूर्ति राहत में ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बहाल कर दी गयी थी। बिजली घर में ट्रांसफार्मर केबल की ट्रांसमिशन केबल में मरम्मत गुरुवार दोपहर दो बजे तक पूरी हो पायी। इस दौरान गांधीनगर और आजादनगर फीडर शुरू नहीं पाए। दोपहर में सभी फीडरों को विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी थी।

chat bot
आपका साथी