घर में झगड़े के बाद बैराज पर चढ़ा अधेड़

रामनगर में फिल्म शोले के वीरू की तरह एक अधेड़ बेटी दामाद व समधन से झगड़ने के बाद बैराज पर चढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:38 PM (IST)
घर में झगड़े के बाद बैराज पर चढ़ा अधेड़
घर में झगड़े के बाद बैराज पर चढ़ा अधेड़

संवाद सहयोगी, रामनगर : फिल्म शोले के वीरू की तरह एक अधेड़ बेटी, दामाद व समधन से झगड़ा करने के बाद कोसी बैराज के गेट पर चढ़ कूदने की धमकी देने लगा। उसकी धमकी से पुलिस कर्मियों के हाथ-पाव फूल गए। आधे घटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल उसे रस्सी के सहारे नीचे उतारा। अधेड़ का पुलिस ने चालान कर दिया।

ग्राम मौलेखाल सल्ट अल्मोड़ा निवासी राम सिंह मोहल्ला बंबाघेर में रहने वाली अपनी बेटी के घर आया था। दो दिन पूर्व उसने अपनी समधन से झगड़ा किया था। शुक्रवार रात बेटी से भी झगड़ा कर वह घर से चला गया। शनिवार सुबह वह कोसी बैराज के गेट पर चढ़ने लगा। बैराज पर तैनात यातायात सिपाही संतोष सिंह ने उसे रोका तो वह हाथ में पत्थर लेकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। इस तरह लोहे की एंगिल के सहारे गेट पर चढ़ गया। सिपाही की सूचना पर पुलिस व अगिन्शमन कर्मी मौके पर पहुचे। पुलिस उससे नीचे उतरने का आग्रह करती रही। वह कभी मौलेखाल पुलिस पर सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाता तो कभी बेटी व दामाद से झगड़े से परेशान होकर कूदने की बात कहता रहा। इस दौरान बैराज पुल पर यातायात भी बाधित रहा। पुलिस कर्मी नसीम खान, भूपेंद्र बिष्ट व संतोष सिंह लोहे की एंगिल के सहारे बैराज गेट पर चढ़े। बमुश्किल रस्सी से बाधकर नीचे उतार पुलिस उसे कोतवाली ले गई। कोतवाली के एसआइ हरेद्र नेगी ने बताया कि अधेड़ का शातिभंग में एसडीएम कोर्ट के लिए चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी